बड़ी खबर

‘एक चूक और सब हो जाएगा तहस नहस…’ मजदूरों को निकालने आए विदेशी एक्सपर्ट ने चेताया

उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सुरंग ढहने के बाद उसमें 41 मजदूर फंसे हुए हैं. वहीं अंतरराष्ट्रीय सुरंग विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स ने कहा है कि साइट पर अभी भी कुछ तकनीकी मुद्दे हैं, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि ये मुद्दे तब तक रहेंगे जब तक लोगों को बचाया नहीं जाता. उन्होंने आगे कहा कि ‘मेरा अगला काम पहाड़ की चोटी पर, पहाड़ के किनारे, पहाड़ के पीछे जाना और वहां पर चल रहे मिशन की प्रगति की जांच करना है.’

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार डिक्स ने आगे कहा ‘अमेरिकी ऑगर मशीन फिलहाल काम नहीं कर रही है लेकिन तैयारी में है. ऑगरिंग के लिए बहुत सटीक इंजीनियरिंग की आवश्यकता होती है क्योंकि अगर हम कुछ भी गलत करते हैं तो यह भूस्खलन का कारण बन सकता है.’


उन्होंने आगे कहा कि ‘मुझे लगता है कि यहां यह बहुत शानदार है. 900 पाइपलाइन विकल्पों में से एक है. 900 पाइप जो वहां है, जिसे मैंने देखा है, और मैं इस पर एक और नजर डालने जा रहा हूं. लोगों को लाने का यह अब तक का सबसे अच्छा और तेज साधन है, लेकिन इसमें तकनीकी कठिनाइयां हैं और यही कारण है कि हम कई बचाव अभियान चला रहे हैं.’

उन्होंने आगे कहा कि वर्टिकल ड्रिलिंग के लिए दो स्थानों की पहचान की गई है, और दोनों उच्च ऊंचाई वाली निर्माणाधीन सुरंग के सिल्क्यारा किनारे पर हैं. हम कई मिशन और प्लान के साथ काम कर रहे हैं. डिक्स, जिन्हें भूमिगत सुरंग बनाने में अग्रणी विशेषज्ञ माना जाता है, को भरोसा है कि सभी 41 मजदूरों को बचा लिया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि ‘हम सभी लोगों को बचाने जा रहे हैं. जब मैं यहां पहुंचा, तो मैंने कहा, 41 आदमी घर आ रहे हैं और किसी को भी चोट नहीं पहुंचेगी.’

Share:

Next Post

IIM इंदौर के फैकल्टी अब हिंदी में पढ़ाएंगे मैनेजमेंट और लीडरशिप, पहले पाठ्यक्रम के पहले बैच के लिए प्रवेश प्रारंभ

Tue Nov 21 , 2023
आईआईएम इंदौर में हिंदी में शुरू होगा नेतृत्व विकास कार्यक्रम जनवरी 2024 से शुरू होने वाले इस प्रोग्राम में सभी कामकाजी अधिकारी ले सकेंगे भाग दस दिवसीय इस प्रोग्राम का उद्देश्य सभी के लिए मैनेजमेंट शिक्षा प्रदान करना है इंदौर। भारतीय प्रबंधन संस्थान इंदौर (Indian Institute of Management Indore) की फैकल्टी अब हिंदी भाषा में […]