बड़ी खबर

44 करोड़ रुपये की ड्रग्स के साथ एक व्‍यक्ति को हिरासत में लिया केरल के कोझिकोड हवाईअड्डे से


तिरुवनंतपुरम । केरल के कोझिकोड हवाई अड्डे से (At Kozikode Airport in Kerala) 44 करोड़ रुपये की ड्रग्स के साथ (With Drugs Worth Rs. 44 Crore) एक व्‍यक्ति को हिरासत में लिया गया (One Person Detained) ।


उसे कोझिकोड हवाई अड्डे से सोमवार देर रात हिरासत में लिया गया। बताया जा रहा है कि यूपी का रहने वाला यह व्‍यक्ति नैरोबी से शारजाह के रास्‍ते केरल के कोझिकोड हवाई अड्डे पर पहुंचा था।

जांच के दौरान डीआरआई अधिकारियों ने उसके पास से 3.4 किलोग्राम कोकीन और 1.3 किलोग्राम हेरोइन बरामद की, जिनकी कीमत 44 करोड़ रुपये बताई जा रही है। ड्रग्स जूते और पर्स में छिपाया गया था। जिसे वह अपने सामान में बड़ी संख्या में ले जा रहा था। डीआरआई और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Share:

Next Post

असम में फिर आई बाढ़ से 17 जिलों के 1.90 लाख से अधिक लोग प्रभावित

Tue Aug 29 , 2023
गुवाहाटी । असम में (In Assam) बारिश के कारण (Due to Rain) फिर आई बाढ़ से (By Floods Again) 17 जिलों के 1.90 लाख से अधिक लोग (More than 1.90 Lakh People in 17 Districts) प्रभावित हुए (Affected) । असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के अनुसार सोमवार को शिवसागर जिले के डेमो इलाके में […]