बड़ी खबर

पुलवामा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया

श्रीनगर । दक्षिणी कश्मीर (South Kashmir) के पुलवामा जिले (Pulwama district) में बुधवार को सुरक्षा बलों (security forces) के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी (Terrorist) मारा गया है । रात में चली मुठभेड़ (Encounter) में सुरक्षाबलों को आखिरकार आतंकी को मार गिराया ।


पुलिस से मिली मुताबिक आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस और सुरक्षा बलों की टीम ने जिले के चांदगाम गांव में घेराबंदी और तलाश अभियान छेड़ा था। इसी दौरान वहां छिपे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने भी गोलियां चलायी। दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी की मौत हो गयी।

पुलिस ने ट्वीट किया , “ एक आतंकवादी मारा गया। जारी है।” सूत्रों के मुताबिक इलाके में दो या अधिक आतंकवादी छिपे हो सकते हैं। बतादें कि दक्षिणी कश्मीर में सोमवार के बाद से यह दूसरी मुठभेड़ है। कुलगाम जिले में मंगलवार को हुई मुठभेड़ में दो स्थानीय आतंकवादी मारे गये थे।

Share:

Next Post

अब थप्पड़ मारकर ‘sorry’ बोलने की प्रथा खत्म होनी चाहिएः सुप्रीम कोर्ट

Wed Jan 5 , 2022
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने मंगलवार को कहा, अब बहुत हो चुका, थप्पड़ मारकर सॉरी बोलने की प्रथा (practice of saying sorry by slapping) खत्म करनी होगी। इस टिप्पणी के साथ ही शीर्ष अदालत ने उत्तराखंड हाईकोर्ट (Uttarakhand High Court) पर अवमाननापूर्ण आरोप वाली याचिका खारिज करते हुए याचिकाकर्ता विजय सिंह पाल पर […]