टेक्‍नोलॉजी

भारत में लॉन्च हुआ OnePlus Nord Buds 2, मिलेगी 27 घंटे की बैटरी लाइफ, जानें कितनी है कीमत

नई दिल्ली (New Delhi) । वनप्लस इंडिया ने अपने मेगा इवेंट में OnePlus Nord Buds 2 को लॉन्च कर दिया है। OnePlus Nord Buds 2 के साथ ही कंपनी ने OnePlus Nord CE 3 Lite 5G को भी लॉन्च किया है। OnePlus Nord Buds 2 के साथ कंपनी ने शानदार बास और क्लियर ऑडियो क्वालिटी का दावा किया है। OnePlus Nord Buds 2 में एआई एल्गोरिद्म भी दिया गया है। बड्स को भारत में 2,999 रुपये की कीमत पर पेश किया गया है।


OnePlus Nord Buds 2 में 12.4mm का डायनेमिक ड्राइवर है। इसके अलवा इसमें BassWave का भी सपोर्ट है। बास ट्यूनिंग के लिए इसमें बैक कैविटी दिया गया है। इसमें न्वाइज कैंसिलेशन और ट्रांसपैरेंसी मोड भी है। ऑडियो कोडिंग के तौर पर OnePlus Nord Buds 2 में AAC का सपोर्ट है।

OnePlus Nord Buds में डॉल्बी एटमॉस मोबाइल वर्जन और Dirac ऑडियो ट्यूनर भी है। इसके साथ एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन है जिसे लेकर 25dB तक न्वाइज कैंसिलेशन का दावा है। इसमें डुअल कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। OnePlus Nord Buds लाइटनिंग व्हाइट और थंडर ग्रे कलर में खरीदा जा सकता है।

OnePlus Nord Buds में डुअल माइक है। Dolby के साथ बैलेंस्ड, सेरेनेड, बोल्ड और बास मोड्स मिलेंगे। इसके साथ फास्ट चार्जिंग भी है जिसे लेकर 10 मिनट की चार्जिंग के बाद 5 घंटे के बैकअप का दावा है। चार्जिंग केस के साथ कुल बैटरी लाइफ 27 घंटे की है। OnePlus Nord Buds वनप्लस फास्ट पेयर और IP55 की रेटिंग के साथ आता है। प्रत्येक बड्स का वजन 4.7 ग्राम और चार्जिंग केस का वजन 37.5 ग्राम है। इसके साथ HeyMelody एप का भी सपोर्ट है।

Share:

Next Post

खुलासा-हाथ पर बने टैटू की वजह से नहीं बन पाया IPS अफसर, दे दी जान

Wed Apr 5 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। आज के समय में टैटू (tattoos) बनवाने का शौक किसे नहीं होता है। फिर वह चाहे हाथ में बनवाया जाए, कमर पर या शरीर के किसी और हिस्से पर। बस टैटू (tattoos) होना चाहिए, लेकिन अगर हम आपसे कहें कि यही टैटू (tattoos) आपको सरकारी नौकरी से वंचित कर सकता है […]