भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

बारिश से प्याज गीला जेब करेगा ढीला

भोपाल। प्रदेश की 259 कृषि उपज मंडियों में अनिश्चितकालीन हड़ताल का असर जिले की कृषि उपज मंडी में भी दिखने लगा है। मंडी प्रांगण स्थित गल्ला मंडी पूरी तरह बंद रही। नासिक और खंडवा से आने वाले प्याज पर बारिश का असर पड़ा है। वहीं मंडी में हड़ताल से बाजार में प्याज नहीं पहुंच पा रहा है। ऐसे में रोजाना प्याज के दाम बढ़ रहे हैं। 10-15 रुपये प्रतिकिलो से इसकी कीमत अब 20-25 रुपये पहुंच गई है। प्रदेश में मंडी मॉडल एक्ट के प्रावधानों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल की जा रही है। जिसका नेतृत्व संयुक्त संघर्ष मोर्चा मंडी बोर्ड भोपाल द्वारा किया जा रहा है। गुरुवार को कृषि उपज मंडी समिति कार्यालय में कोई भी कर्मचारी नहीं आया और मंडी की तालाबंदी की गई।

व्यापारियों ने नहीं बुलाया माल
कृषि उपज मंडी की हड़ताल का समर्थन व्यापारियों, हम्मालों और पल्लेदारों ने भी किया है। जिसके चलते कई व्यापारियों ने फल-सब्जी के ट्रकों को नहीं बुलवाया और आर्डर भी बुक नहीं किया। जिससे आवक कम होने के कारण पहले से ही आसमान छू रहे सब्जियों के दाम आने वाले समय में और बढ़ सकते हैं। शहर में नासिक और खंडवा से सर्वाधिक प्याज आता है। लेकिन इन दिनों खंडवा और नासिक में लगातार बारिश से प्याज के फसल पर भी असर हुआ है। गोदामों में पानी भरने से प्याज गीला हो गया है। स्थानीय प्याज बाजार में पहले से कम आ रहा है। कृषि उपज मंडी में थोक आलू-प्याज व्यवसायी संजय गुप्ता सहित अन्य व्यापारियों का कहना है कि स्थिति को देखते हुए कुछ दिनों बाद एक बार फिर प्याज के दाम बढऩे के आसार हैं।

Share:

Next Post

कंगना रनौत का खुला चैलेंज- '9 सितंबर को मुंबई आ रही हूं, हिम्मत है तो रोक कर दिखाए कोई'

Fri Sep 4 , 2020
मुंबई। नेपोटिसिम पर बेबाक होकर अपनी आवाज़ उठाने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत को सुशांत के मामले में पिछले कुछ दिनों से धमकिया मिल रही है। फ़िलहाल वो अपने घर हिमाचल में अपने परिवार के साथ ह। कई लोगो ने उन्हें ट्विटर पर मुंबई ना आने की धमकी दी है। इस मामले पर घमासान तब छिड़ […]