इंदौर न्यूज़ (Indore News)

देशभर में ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनना शुरू, मध्यप्रदेश में रोके

1 जनवरी से शुरू होना थी सुविधा, लेकिन दो जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत ही किया जा रहा है काम
इन्दौर। संजीव मालवीय
देशभर में घर बैठे ऑनलाइन लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस (Online Learning Driving License) बनाने की शुरूआत हो चुकी है, लेकिन मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के दो जिलों को छोड़ दिया जाए तो अभी तक किसी भी जिले में लोगों को यह सुविधा नहीं मिल रही है और उन्हें आरटीओ (RTO) जाकर ही लर्निंग टेस्ट देना पड़ रहा है। इसके पीछे एक बड़ा कारण ऊपरी कमाई जो एक दिन में लाखों रुपयों में हैं।


दरअसल इसे अधिकारियों का एक बड़ा तबका इस ऊपरी कमाई को खत्म नहीं करना चाहता है और केन्द्रीय मंत्री (Union Minister) की घोषणा के बावजूद 51 जिलों में से मात्र दो जिले खरगोन और सतना में पायलट प्रोजेक्ट के तहत इसको चलाया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि अगर वहां यह व्यवस्था सफल हो जाती है तो इसे दूसरे जिलों में लागू किया जा सकता है। हालांकि केन्द्रीय सडक़ परिवहन मंत्रालय ( Union Ministry of Road Transport) के स्पष्ट निर्देश हैं कि पूरे देश में यह सुविधा आवेदकों को देना है, ताकि घर बैठे लर्निंग लाइसेंस (Learning License) की सुविधा मिल जाए और कार्यालय में भी भीड़ भी न हो। जिले के 49 आरटीओ कार्यालय में अभी भी पुराने तरीके से ही लर्निंग लाइसेंस बनाने का काम चल रहा है और इसमें एजेंटों तथा एवजियों की मिलीभगत से मोटी कमाई हो रही है, जिसका एक हिस्सा बड़े अधिकारियों तक जा रहा है, इसलिए भोपाल और ग्वालियर में बैठे आला परिवहन अधिकारी भी इस सुविधा को लागू करने में रूचि नहीं दिखा रहे हैं।


इसलिए अधिकारियों की रुचि नहीं है ऑनलाइन लाइसेंस बनाने में
एक समय इंदौर आरटीओ कार्यालय (Indore RTO Office) में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी होती थी और बिना ट्रायल दिए ही लाइसेंस बनाए जाते थे, लेकिन ऑटोमेटेड ट्रैक के बनने के बाद अब कोई भी हो वह बिना ट्रायल दिए लाइसेंस (License) नहीं बना सकता है। हालांकि इस बीच लर्निंग लाइसेंस बनाने में कमाई का नया रास्ता बाबुओं ने ढूंढ निकाला है। जब आवेदक लर्निंग लाइसेंस (Learning License) का अपाइन्मेंट लेकर आरटीओ में टेबलेट पर टेस्ट देने जाता है तब वहां उसकी जगह एवजी परीक्षा दे देते हैं और वह बिना टेस्ट दिए पास हो जाता है। सूत्रों का कहना है कि इसके लिए एक आवेदक से 500 से 700 रुपए तक वसूले जाते हैं और एक दिन में 70 से 80 आवेदकों को इस तरह से पास कर दिया जाता है, यानि एक दिन में 50 हजार रुपए से ज्यादा की कमाई तो लर्निंग लाइसेंस (Learning License) शाखा से ही होती है।

Share:

Next Post

इंदौर में ठप पड़ा वैक्सीनेशन अभियान, भटक रहे लोग

Sat Jul 10 , 2021
हफ्तेभर से नहीं मिली है पर्याप्त वैक्सीन, रिकॉर्ड बनाने वाला शहर एक-एक डोज को तरसने लगा इंदौर। रिकॉर्ड बनाने के बाद इंदौर में वैक्सीनेशन अभियान (record vaccination campaign) लगभग ठप-सा पड़ा है। हफ्तेभर से लोग वैक्सीन (vaccine) लगवाने के लिए परेशान हो रहे हैं और चुनिंदा सेंटरों ( selected centers) पर ही वैक्सीन (vaccine) लग […]