उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) मध्‍यप्रदेश

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ऑनलाइन योगाभ्यास कराया जायेगा

उज्जैन! जिला आयुष अधिकारी डॉ.मनीषा पाठक (District Ayush Officer Dr. Manisha Pathak) द्वारा जानकारी दी गई कि 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग (international yoga)  दिवस के अवसर पर योग के साथ रहें घर पर रहें थीम के साथ प्रात: 7 बजे से प्रात: 7.45 बजे तक योगाभ्यास करने के लिये आयुष मंत्रालय द्वारा विभिन्न माध्यम जैसे यूट्यूब, ट्विटर, इंस्टाग्राम, फेसबुक पर सामान्य योगा प्रोटोकाल के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी। जिले के समस्त विभागों के अधिकारी/कर्मचारी और आमजन योग करने के लिये इस लिंक से जुड़ सकते हैं।



डिजिटल लिंक इस प्रकार है- yoga.ayush.gov.in/public/assetes/IDY/e.book/pdf. योगा प्रोटोकाल का प्रसारण विभिन्न माध्यमों जैसे वेबकास्ट, फेसबुक, यूट्यूब के माध्यम से किये जाने की व्यवस्था की जा रही है। इस व्यवस्था से अधिक से अधिक आमजन लाभ ले सकते हैं। जिला आयुष कार्यालय के अधीन संचालित होने वाले समस्त ग्रामीण औषधालयों में योगा दिवस के अवसर पर कोरोना गाईड लाइन का पालन करते हुए अधिकतम छह लोगों के साथ योगाभ्यास करने हेतु निर्देशित किया जा रहा है।
उज्जैन शहर में जिला चिकित्सालय परिसर स्थित आयुष विंग में जिला आयुष कार्यालय एवं आयुष विंग के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा भी कोरोना गाईड लाइन का पालन करते हुए अधिकतम छह-छह लोगों के ग्रुप में योगाभ्यास करवाया जायेगा।

Share:

Next Post

फिर खतरे में उत्तराखंड,कई नदियां उफान पर

Sat Jun 19 , 2021
खतरे के निशान से ऊपर बह रही है अलकनंदा, मंदाकिनी रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड (Uttarakhand) पर फिर से खतरा मंडरा रहा है. 2 दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद अलकनंदा (Alakhnanda) मंदाकिनी (Mandakini) आदि नदियां उफान पर हैं. अलकनंदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. ऐसे हालात में एक बार फिर ये […]