इंदौर न्यूज़ (Indore News)

समिति में शामिल आधे सांसद ही इंदौर पहुंचेंगे, आज देखेंगे निगम के प्रोजेक्ट

  • हेमा मालिनी और प्रज्ञा ठाकुर के नाम भी 31 सदस्यीय समिति में शामिल, मगर इंदौर नहीं आए, प्रमुख सचिव देंगे प्रेजेंटेशन, कल उज्जैन और फिर ओंकारेश्वर का भी दौरा

इंदौर। आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय द्वारा गठित संसदीय स्थायी समिति का आज से इंदौर-उज्जैन, ओंकारेश्वर का दौरा शुरू हो रहा है। हालांकि इस समिति में 31 लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों को शामिल किया गया है, जिसमें हेमा मालिनी और भोपाल की चर्चित साध्वी प्रज्ञासिंह ठाकुर भी शामिल हैं। मगर उनके इंदौर पहुंचने की कोई जानकारी नहीं है। आज प्रमुख सचिव प्रजेंटेशन देंगे। तत्पश्चात निगम के प्रोजेक्ट देखने समिति निकलेगी।

इंदौर के सांसद शंकर लालवानी भी इस समिति में शामिल हैं। श्री लालवानी ने बताया कि आज 10 बजे से होटल रेडिसन में स्मार्ट सिटी, इंदौर मेट्रो, लाइट हाउस से लेकर ट्रेंचिंग ग्राउंड स्थित गोवर्धन प्लांट सहित अन्य का प्रजेंटेशन होगा। उसके बाद सदस्य इन प्रोजेक्टों को देखने भी जाएंगे। समय मिला तो आज रात सराफा और छप्पन पर भी इन सांसदों को ले जाकर इंदौरी व्यंजनों का जायका भी खिलवाया जाएगा। समिति के सदस्य कल उज्जैन जाएंगे और वहां के प्रोजेक्टों को देखने के साथ महाकाल दर्शन और श्री महाकाल लोक का अवलोकन करेंगे। तत्पश्चात परसो ओंकारेश्वर भी जाएंगे।


संसदीय समिति में शामिल जितने भी सांसद इंदौर पहुंचे हैं उनका तीनों दिन रात्रि विश्राम यहीं रहेगा। वहीं विभागीय आला अधिकारी भी दिल्ली से इंदौर पहुंचे हैं। नगरीय आवास एवं विकास विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई सहित अन्य अधिकारी विभिन्न प्रोजेक्टों की जानकारी समिति को देंगे और उनके सवालों, जिज्ञासाओं का समाधान भी करेंगे। उल्लेखनीय है कि इस तरह की अलग-अलग समितियां बनाकर देशभर में उनका दौरा होता है, ताकि संसद तमाम योजनाओं की मैदानी हकीकत जान सके और इस अध्ययन दल के माध्यम से उन्हें विभिन्न प्रोजेक्टों की भी जानकारी मिल सके।

Share:

Next Post

इंडिगो ने अहमदाबाद के लिए शुरू की एयरबस

Wed Jan 18 , 2023
बढ़ते यात्रियों को देखते हुए कंपनी ने 72 सीटर की जगह 180 सीटर विमान सेवा शुरू समय भी बदला, यात्रियों को मिल रहा फायदा इंदौर। इंदौर से अहमदाबाद के बीच बढ़ती यात्री संख्या को देखते हुए इंडियो एयर लाइंस ने इस मार्ग पर चलने वाले अपने छोटे एटीआर विमान को बंद करते हुए बड़ा एयरबस […]