भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

29 में से सिर्फ एक सांसद Corona पीडि़तों की मदद को उतरे

  • ज्यादातर सांसद जिला प्रशासन और मुख्यमंत्री की बैठकों तक सीमित

भोपाल। प्रदेश भर में कोरोना (Corona) का संक्रमण (Infection) तेजी से फैल रहा है। खासकर महानगर इंदौर (Indore) , भोपाल (Bhopal), जबलपुर (Jabalpur), उज्जैन (Ujjain), ग्वालियर (Gwalior) में कोरोना (Corona) की वजह से हालात बेकाबू हो गए हैं। यहां लोग खुद के भरोसे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने एक दिन पहले ही मंत्रियों को कोरोना नियंत्रण (Corona control) के लिए जिलों का प्रभार सौंपा है। अभी तक मंत्री बैठकों के अलावा कहीं बाहर नहीं निकले। प्रदेश में 29 लोकसभा (Loksabha) एवं 11 राज्यसभा सांसद है, लेकिन इनमें से एक भी सांसद जनता के मदद को नहीं उतरा है। छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ (Nakulnath) ने एक कोविड अस्पताल (Covid Hospital) बनाया है। छिंदवाड़ा में कोरोना संक्रमण (Corona infection) बहुत तेजी से फैला है। जबकि भोपाल की पिछली बार की तरह इस बार भी गायब हैं। भाजपा के 28 राज्यसभा सांसद है, ये सांसद अपने क्षेत्र में दिखाई नहीं दे रहे हैं, लेकिन चुनाव वाले क्षेत्र दमोह एवं दूसरे राज्यों में जरूर सक्रिय हैं। भाजपा का एक भी सांसद अभी खुलकर कोरोना पीडि़तों के लिए सड़क पर नहीं उतरा है। जबकि कोरोना की वजह से हर जिले में मौत हो रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा रोजाना कोरोना की समीक्षा की जा रही है। जिसमें जनप्रतिनिधि भी हिस्सा ले रहे हैं। जिला प्रशासन भी बैठक कर रहा है। ज्यादातर विधायक एवं सांसद मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन की बैठकों में हिस्सा ले रहे हैं।

नकुलनाथ सबसे पहले उतरे
कांग्रेस के इकलौते सांसद नकुल नाथ ने छिंदवाड़ा जिले को एक विशेष कोरोना अस्पताल बनवाया है। नकुलनाथ ने इस कोरोना अस्पताल के लिए किसी शासकीय निधि का प्रयोग नहीं किया है। सांसद नकुल नाथ लगातार क्षेत्रीय विधायकों और जनप्रतिनिधियों से छिंदवाड़ा की जानकारी ले रहे थे और कुछ दिनों पहले ही उन्हें अंदाजा हो गया था कि स्थिति बिगडऩे वाली है, पिछले माह हुई दिशा समिति की बैठक में भी उन्होंने प्रशासन को इस बारे में आगाह किया था, इसी अंदेशे के कारण उन्होंने समय के पहले ही अमरावती की संस्था सरस्वती हरवानी चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रमुख डॉ. अरुण हरवानी से संपर्क किया और नागपुर और मुंबई की तरह एक विशेष कोरोना अस्पताल छिंदवाड़ा की जनता के लिए बनाने के लिए पहल की। विदित हो की इस संस्था द्वारा पहले से 105 बिस्तर का विशेष कोरोना अस्पताल अमरावती में संचालित है।

Share:

Next Post

बाजार में गिरावट

Tue Apr 13 , 2021
-सिद्वार्थ शंकर कोरोना का घातक होता संक्रमण और लॉकडाउन के चलते शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। शुरुआती दौर में ही सेंसेक्स 1700 पॉइंट गिरकर 48 हजार के नीचे आ गया। इससे निवेशकों के नौ लाख करोड़ रुपए डूब गए। इससे पहले 1 फरवरी को इंडेक्स 48 हजार के नीचे आया था। शेयर […]