राजनीति

बॉर्डर पर सबसे मजबूत सिपाही ही तैनात होता है, सीट बदलने पर बोले पायलट

बसपा सांसद ने सचिन पायलट को बताया शेर, कहा-आने वाले समय में पायलट दोबारा हमला करेंगे

जयपुर। राजस्‍थान में अशोक गहलोत की सरकार ने विधानसभा में विश्‍वासमत हासिल करने के प्रस्‍ताव पेश कर दिया है। प्रदेश सरकार की ओर से संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने प्रस्‍ताव पेश किया। इससे पहले, शांति धारीवाल ने कहा कि विश्‍वासमत का प्रस्‍ताव पेश करने की पूरी तैयारी है। रघु शर्मा ने कहा था कि बहुमत को लेकर कांग्रेस पूरी तरह से आश्‍वस्‍त है। दूसरी तरफ, बीजेपी नेता गुलाबचंद कटारिया ने स्‍पष्‍ट किया है कि उनकी पार्टी अविश्‍वास प्रस्‍ताव नहीं लाएगी। वहीं, विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होने के लिए सचिन पायलट के साथ ही कांग्रेस के अन्‍य दिग्‍गज नेता और मंत्री सदन पहुंचे।
वहीं राजस्थान विधानसभा में सचिन पायलट ने कहा, ‘आज मैं सदन में आया तो देखा कि मेरी सीट पीछे रखी गई है। मैं आखिरी कतार में बैठा हूं। मैं राजस्थान से आता हूं, जो कि पाकिस्तान बॉर्डर पर है। बॉर्डर पर सबसे मजबूत सिपाही तैनात रहता है। मैं जब तक यहां बैठा हूं, सरकार सुरक्षित है।
इससे पहले बहुजन समाज पार्टी ने अपने 6 विधायकों के लिए व्हिप जारी किया है। यहां यह जानना दिलचस्‍प है कि बसपा के सभी 6 विधायक पहले ही दल बदल कर कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। बसपा ने इसकी संवैधानिकता को कोर्ट में चुनौती भी दी है। पार्टी के वरिष्‍ठ नेता सुधींद्र भदौरिया ने कहा कि दल-बदल विरोधी कानून के तहत किसी राज्‍य की इकाई को विलय करने का अधिकार नहीं है। गलत नियम के अनुसार यह फैसला किया गया है। हमने संविधान की रक्षा के लिए यह व्हिप जारी किया है। स्‍पीकर महोदय हमारे इस फैसले का सम्‍मान करें और व्हिप को लागू करवाएं। दूसरी तरफ, बसपा के सांसद मलूक नागर ने सचिन पायलट को शेर बताया है। उन्‍होंने कहा कि पायलट आने वाले समय में दोबारा से हमला करेंगे और राजस्‍थान का मुख्‍मंत्री बनेंगे। बिजनौर से बसपा सांसद ने कांग्रेस पर धोखा देने का आरोप लगााते हुए कहा कि अशोक गहलोत को अपना कार्यकाल पूरा करने नहीं देंगे। इनको हटाना ही होगा। उन्‍होंने कहा कि शेर मौके की तलाश में रहता है। उन्‍होंने जल्‍द ही बड़ी उठापटक होने की संभावना व्‍यक्‍त की।

Share:

Next Post

पिछली परीक्षाओं के आधार पर पास होंगे छात्र

Fri Aug 14 , 2020
11 लाख छात्रों को बड़ी राहत, सरकार ने यूजी-पीजी में जनरल प्रमोशन के लिए जारी की गाइड- लाइन भोपाल। सरकार की घोषणा और यूजीसी के दिशा-निर्देशों के तहत उच्च शिक्षा विभाग ने यूजी प्रथम ईयर, द्वितीय ईयर व द्वितीय पीजी सेमेस्टर के छात्रों को जनरल प्रमोशन दिए जाने की गाइडलाइन जारी कर दी। गाइडलाइन के […]