बड़ी खबर

लड़ने वालों की ही जीत होती है, इसलिए जो लड़ेगा वह जीतेगा – तेजस्वी यादव


पटना । राष्ट्रीय जनता दल के नेता (RJD Leader) और बिहार के उप मुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister of Bihar) तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) ने शनिवार को केंद्र सरकार पर (On Central Government) कटाक्ष करते हुए कहा कि (Sarcastically said that) लड़ने वालों की ही जीत होती है (Only those who Fight Win), इसलिए जो लड़ेगा वह जीतेगा (That’s why the One who Fights will Win) ।


राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद के साथ दिल्ली से वापस पटना लौटे तेजस्वी ने हवाई अड्डे पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए राहुल गांधी के मामले में आए फैसले के संबंध में पूछे जाने पर कहा कि न्यायालय का जो फैसला आया है, उसका हम लोग स्वागत करते हैं। यह न्याय की जीत है।

उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है कि राहुल गांधी को जिस तरह से तंग किया जा रहा था, वैसे, सत्ता में बैठे जितने भी लोग हैं किसी न किसी तरीके से उनको परेशान तो कर ही रहे हैं, लेकिन लड़ने पर ही जीत होती है, जो लड़ेगा वह जीतेगा। जो डरेगा वह हारेगा।

भाजपा द्वारा 2024 में फिर नरेंद्र मोदी के आने के दावे के संबंध में पूछे जाने पर तेजस्वी ने कहा कि यह समय ही बताएगा। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ‘मोदी सरनेम’ मामले में सर्वोच्च न्यायालय से राहत मिलने के बाद राजद अध्यक्ष लालू यादव से मिले थे। इस दौरान तेजस्वी भी मौजूद थे।

Share:

Next Post

टमाटर के बाद अब प्याज के दाम आसमान में पहुंचे, ये है वजह

Sat Aug 5 , 2023
नई दिल्ली: टमाटर (Tomato) के बाद अब प्याज (Onion) आम जनता की आखों से आंसू निकालेगा. कहा जा रहा है कि प्याज की कीमतों में बंपर बढ़ोतरी (Bumper hike in onion prices) हो सकती है. एक किलो प्याज का रेट 60 रुपये के पार पहुंच सकता है. क्रिसिल मार्केट इंटेलिजेंस एंड एनालिटिक्स ने अपनी रिपोर्ट […]