img-fluid

OPPO A17 स्‍मार्टफोन लॉन्‍च, जानें फीचर्स में क्‍या मिलेगा खास

November 02, 2022

नई दिल्‍ली। स्‍मार्टफोन निर्माता कपंनी OPPO ने अपने बजट फ्रेंडली A17 स्मार्टफोन को यूरोप में लॉन्च कर दिया गया है. हैंडसेट 4GB रैम के साथ MediaTek Helio G35 SoC द्वारा संचालित है. OPPO A17 में एक डुअल रियर कैमरा सेटअप भी है जिसमें एक 50-मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर शामिल है.आइए नए लॉन्च किए गए हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन्स और कीमतों पर करीब से नजर डालें…


Oppo A17 स्‍पेशिफिकेशन्‍स (Specifications)
OPPO A17 में 6.56-इंच HD+ (720×1,612 पिक्सल) LCD डिस्प्ले है जो 60Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है और इसका बॉडी-टू-स्क्रीन रेशियो 89.8 परसेंट है. पैनल की पिक्सल डेनसिटी 269ppi है और टच सैंपलिंग रेट 60Hz है. डिवाइस हुड के नीचे एक मीडियाटेक हेलियो G35 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जो 4GB रैम और 64GB स्टोरेज (माइक्रोएसडी कार्ड (1TB तक) के माध्यम से विस्तार योग्य) द्वारा समर्थित है. फोन 4GB अतिरिक्त वर्चुअल रैम के साथ आता है. जहां तक ​​कैमरों का सवाल है,

Oppo A17 कैमरा और बैटरी खासियत
Oppo A17 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, यह 5 मेगापिक्सल सेंसर को स्पोर्ट करता है. हैंडसेट एक 5,000mAh की बैटरी पैक करता है जो एक माइक्रो USB पोर्ट के माध्यम से चार्ज होता है. स्मार्टफोन को वॉटर रेजिस्टेंस के लिए IPX4 रेटिंग भी मिली है. OPPO A17 का डाइमेंशन 164.2×75.6×8.3mm है और वज़न लगभग 189 ग्राम. हैंडसेट में कनेक्टिविटी विकल्पों में वाई-फाई 5, ब्लूटूथ वी5.3, जीपीएस/ ए-जीपीएस और 3.5 मिमी हेडफोन जैक शामिल हैं.

Share:

  • गहलोत जी मुझसे ज्यादा सीनियर और अनुभवी : मोदी

    Wed Nov 2 , 2022
    काश! हर जगह राजनीतिक दल ऐसी उदारता दिखाएं… एक मंच पर मोदी-गहलोत…दोनों ने की एक-दूसरे की तारीफ मानगढ़। राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी जब एक साथ मंच साझा करते हैं तो नजारा कुछ अलग ही नजर आता है। ऐसा ही कुछ राजस्थान के मानगढ़ में देखने को मिला, जब यहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved