टेक्‍नोलॉजी

Oppo K10 अगले सप्ताह भारत में हो सकता है लॉन्च, लॉन्चिंग से पहले जानें फीचर्स


नई दिल्ली। ओप्पो की के सीरीज के नए फोन Oppo K10 की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। Oppo K10 को अगले सप्ताह भारत में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट से होगी। Oppo K10 को लेकर कंपनी ने टीजर भी जारी किया है, हालांकि कंपनी ने टीजर में Oppo K10 का जिक्र नहीं किया है। बता दें कि इससे पहले के सीरीज के तहत Oppo ने K9 5G और K9 Pro 5G जैसे फोन चीन में लॉन्च किए हैं।

Oppo K10 को लेकर कहा जा रहा है कि इसे भारत में Oppo K9 5G के अपग्रेडेड रूप में पेश किया जाएगा। Oppo K9 5G में 90Hz की डिस्प्ले है और इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 768G प्रोसेसर दिया गया है। वहीं Oppo K9 Pro 5G को 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले और मीडियाटेक Dimensity 1200 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। लॉन्चिंग से पहले Oppo K10 की कीमत भी लीक हुई है। टिप्सटर योगेश बरार के मुताबिक Oppo K10 को 20,000 रुपये से कम कीमत में पेश किया जाएगा।


Oppo K10 की संभावित स्पेसिफिकेशन
Oppo K10 में मीडियाटेक Dimensity 8000 सीरीज का प्रोसेसर मिलेगा जिसे 5nm प्रोसेस पर तैयार किया गया है। जैसा कि उम्मीद है कि Oppo K10 को Oppo K9 5G सीरीज के अपग्रेडेड रूप में पेश किया जाएगा। ऐसे में फीचर्स काफी हद तक एक जैसे हो सकते हैं। Oppo K10 में 6.43 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिल सकती है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा।

Oppo K9 5G को स्नैपड्रैगन 768G के साथ पेश किया गया है लेकिन भारत में Oppo K10 को मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा। OOppo K10 में 256 जीबी तक की स्टोरेज मिल सकती है। इसके अलावा Oppo K10 में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा।

Share:

Next Post

हिजाब मामले में कर्नाटक हाई कोर्ट के फैसले पर ओवैसी ने जताई असहमति, बोले- सुप्रीम कोर्ट जाएंगे

Tue Mar 15 , 2022
नई दिल्ली: हिजाब विवाद पर कर्नाटक हाई कोर्ट (Karnataka High Court Hijab Verdict) ने आखिरकार मंगलवार को अपना फैसला सुना दिया है. इसपर तमाम राजनेताओं के बयान आने शुरू हो गए हैं. कुछ इस फैसले का स्वागत कर रहे हैं, तो कुछ ने इसपर असहमति व्यक्त की है. इस मामले में एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन […]