टेक्‍नोलॉजी

Oppo जल्‍द लेकर आ रही Oppo Reno 7 सीरीज, एक बार फिर लीक हो गए ये धांसु फीचर्स

लंबे समय से खबरें आ रही कि टेक कंपनी Oppo ने अपनी Oppo Reno 7 सीरीज पर काम कर रही है। आपको बता दें कि Oppo Reno 7 सीरीज के फीचर्स एक बार फिर हो गए है। इस सीरीज को लेकर हालांकि कई बार लीक्स सामने आ चुके हैं। वहीं सीरीज के लॉन्च के बारे में अभी तक कंपनी की ओर से इसके वेरिएंट्स को लेकर कोई भी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। इसी बीच अब टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने Oppo Reno 7 Series के बारे में कुछ और जानकारी दी है।

टिप्स्टर Digital Chat Station ने Oppo Reno Pro और Oppo Reno Pro + को लेकर पहले आई जानकारी में कुछ और बातें जोड़ी हैं। ओप्पो रेनो 7 सीरीज़ में तीन मॉडल हैं और यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि ओप्पो आधिकारिक तौर पर इस सीरीज के मॉडलों से पर्दा कब उठाएगी। हालाँकि डिजिटल चैट स्टेशन ने जो स्पेसिफिकेशन लीक की हैं उनके साथ ही लीक्स में इसकी कीमत के बारे में भी कुछ संकेत दिए गए हैं।

Oppo Reno 7 Series का बेस मॉडल Oppo Reno 7 है और यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 प्रोसेसर और 64MP प्राइमरी कैमरा सेंसर से लैस बताया जा रहा है। इस फोन में 4,500mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है और डिवाइस 33W चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च हो सकती है। रेनो 7 सीरीज का ये सबसे हल्का फोन बताया जा रहा है जिसका वजन 171 ग्राम है। वहीं अगले संभावित वेरिएंट की बात करें तो Oppo Reno 7 Pro क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G चिपसेट द्वारा ऑपरेटेड कहा जा रहा है। जबकि इसके साथ 4,500mAh की बैटरी 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है। बेस मॉडल की तरह इसका मेन कैमरा सेंसर भी 64MP का बताया जा रहा है। जबकि ये वजन में बेस मॉडल से थोड़ा भारी है और इसका वजन 185 ग्राम बताया जा रहा है।


इस रेंज का टॉप मॉडल कहा जाने वाला Oppo Reno 7 Pro + एक कस्टमाइज्ड मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 मैक्स चिप से लैस हो सकता है। इसमें भी यूजर्स को 4,500mAh की बैटरी का पावर बैकअप और 65W चार्जिंग देखने को मिल सकती है। लीक्स के अनुसार इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा हो सकता है और यह पतले और हल्के डिज़ाइन में आ सकता है। Oppo Reno 7 Pro+ में 6.5-इंच 1080p+ AMOLED पैनल के साथ 90Hz डिस्प्ले रिफ्रेश रेट होने की संभावना है। 50MP कैमरे में Sony IMX766 सेंसर होगा। 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 32MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी है। बेस मॉडल में 8GB/256GB कन्फिगरेशन होगा और इसकी कीमत CNY 3,000 (लगभग 35,000 रुपये) हो सकती है। रैम को 12GB में अपग्रेड किया जा सकता है। अपग्रेड किए गए मॉडल की कीमत CNY 3,300 (लगभग 38,000 रुपये) हो सकती है। हालांकि कंपनी की ओर से अभी तक सीरीज के मॉडलों की अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है मगर लीक्स के आधार पर इस खबर को पूर्ण सत्य नहीं माना जा सकता है।

Share:

Next Post

बुझो तो जाने — आज की पहेली

Sat Nov 13 , 2021
13 नवंबर 2021 1. हरा किला है, लाल महल, श्वेत-श्याम सब वासी हैं। भीतर जल-थल में रहते, बाहर से मजबूती है। उत्तर. ……..तरबूज़ 2. दुबली पतली देह पर पहने काले कपड़े। धूप से करे दो हाथ और पानी से झगड़े। उत्तर………छतरी 3. बीमार नहीं रहती फिर भी मैं मुंह में रखें गोली। अच्छे-अच्छे डर जाते […]