• img-fluid

    महापौर की उपलब्धि पर विपक्ष ने खड़े किए सवाल, दूसरे साल की प्राथमिकताएं भी पूछ डाली

  • August 06, 2023

    इंदौर। कल महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने अपने एक साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई तो आज नेता प्रतिपक्ष ने उल्टे ही सवाल खड़े किए और पूछा कि जितने वादे उन्होंने किए थे, उनमें से अगर एक भी वादा पूरा हो गया हो तो बता दें। नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे के साथ कांग्रेस के पार्षदों ने वर्तमान परिषद पर भेदभाव के आरोप भी लगाए और कहा कि कांग्रेस के वार्डों में काम नहीं हो रहे हैं, वही जो काम उन्होंने शुरू किए थे वह सभी अधूरे पड़े हुए हैं।

    इसके साथ ही चोकसे ने आरोप लगाया कि 15 पुल का निर्माण करने, 15 नए हाकर जोन और 85 कालोनियों को सोलर पर निर्भर करने का दावा भी उन्होंने किया था, लेकिन वह भी अभी पूरे नहीं हो पाए हैं। 1 साल में निगम परिषद की 6 बैठक होना चाहिए थी। महापौर बता दें कि कितनी बैठक उनके द्वारा आयोजित की गई है? उन्होंने शहर के अधूरे पड़े प्रोजेक्ट को लेकर भी सवाल किए।


    कॉलोनियों के वैध होने के मामले में भी उन्होंने सवाल उठाया कि 120 कालोनियों को वैध किया गया, लेकिन यहां मकानों के नक्शे मंजूर नहीं हो रहे हैं। साथ ही नेता प्रतिपक्ष ने आने वाले साल की प्राथमिकताएं भी महापौर से पूछ डाली। उन्होंने पूछा कि वह बता दें कि कब इंदौर शहर की जनता को नल से मिलने वाले गंदे और सीवरेज के पानी से मुक्ति मिलेगी? वहीं घरों में पर्याप्त प्रेशर से पानी कब आएगा? मात्र 2 इंच पानी में शहर की सड़कें नहीं डूबेंगी? वही नवाचार के बजाए जनता के प्रति सदाचार की भावना से वे कब काम करेंगे?

    Share:

    तालिबान ने लड़कियों की शिक्षा पर फिर कसा शिकंजा! तीसरी कक्षा से आगे पढ़ने पर लगाई रोक

    Sun Aug 6 , 2023
    नई दिल्ली: तालिबान ने एक नया फरमान जारी करते हुए छात्राओं के तीसरी कक्षा से आगे स्कूल जाने पर बैन लगा दिया गया है. इसके लिए तालिबान अधिकारियों ने स्कूल और एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स को वॉर्निंग दे दी है. इससे पहले तालिबान में लड़कियों को सिर्फ 6 वीं कक्षा तक ही स्कूलों में पढ़ने की इजाजत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved