आचंलिक

संविधान दिवस पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

महिदपुर। शा.कन्या उ.मा.वि. महिदपुर में संविधान दिवस पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन तहसील विधिक सेवा प्राधिकरण/जिला न्यायाधीश महिदपुर द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में श्रीमती रंजीता राव सोलंकी प्रथम व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड महिदपुर उपस्थित थे। साथ ही महिला बाल विकास विभाग महिदपुर से मंजू पंवार, सामाजिक कार्यकर्ता के रुप में धापूबाई एवं अभिभाषक संघ की ओर से रजनी गुलाटी, अभिभाषक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत न्यायाधीश द्वारा की गई जिसमें उनके द्वारा छात्राओं के संविधान में वर्णित कर्तव्यों एवं अधिकारों पर प्रकाश डाला गया।


धापूबाई एवं मंजू पंवार द्वारा भी विद्यालय की बालिकाओं को क्रांतिकारी कविता के माध्यम से ड्डजागरुक किया गया। रजनी गुलाटी द्वारा बालिकाओं को कानून एवं संविधान के प्रति प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की लगभग 500 छात्राएं एवं शैक्षणिक स्टॉफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक नंदलाल सतीजा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पधारें समस्त अतिथियों का आभार विद्यालय प्राचार्य अर्जुनसिंह दावरें द्वारा किया गया। उक्त जानकारी विद्यालय के शिक्षक मोहनलाल परमार द्वारा दी गई।

Share:

Next Post

फिल्मी स्टाइल में आरोपियों का पीछा कर गाँजा ले जाते दो आरोपियों को पकड़ा

Sun Nov 27 , 2022
महिदपुर रोड। अवैध रूप से गांजे का परिवहन कर डिलीवरी देने जा रहे मोटर सायकिल सवार दो आरोपियों महिदपुर रोड पुलिस ने ईसनखेड़ी फंटे से पीछा कर महिदपुर रोड नगर के नागदा तिराहे पर फिल्मी स्टाइल में लात मारकर गिराते हुए उन्हें धर दबोचा। पुलिस तथा प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर […]