इंदौर न्यूज़ (Indore News)

3 नंबर में संगठन की सर्जरी की तैयारी

  • विधायक और संगठन के पास पहुंची पार्टी के खिलाफ काम करने की शिकायत एक वार्ड अध्यक्ष ने पद छोडऩे के लिए कहा तो कुछ अध्यक्षों को हटाएंगे

इंदौर। निगम चुनाव निपटने के बाद अब भाजपा संगठन में सर्जरी की जा रही हैं। पांच नंबर विधानसभा से तीन वार्ड अध्यक्षों को हटाने के बाद अब तीन नंबर विधानसभा में सर्जरी की संभावना दिखाई दे रही है। शिकायत मिली है कि पार्टी के कुछ पदाधिकारियों ने अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ काम किया तो किसी ने काम ही नहीं किया। इसके पहले ही एक वार्ड अध्यक्ष ने तो अपना पद छोडऩे तक के लिए कह दिया है।

विधायक आकाश विजयवर्गीय और नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे के पास शहरभर के उन वार्डों से शिकायतें पहुंची हैं, जहां पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ काम किया गया। इस बार नगर निगम चुनाव में टिकट वितरण के पहले मचे घमासान और उसके बाद असंतोष के कारण कई लोगों ने तो काम तक नहीं किया। पार्टी ने ऐसे लोगों की सूची तैयार की है और जो प्रत्याशी जीत गए हैं या हार गए हैं, उनकी शिकायत के आधार पर उन्हें बाहर करने की तैयारी की जा रही है। पांच नंबर में नगर अध्यक्ष रणदिवे ने सख्त रवैया अपनाते हुए तीन वार्ड अध्यक्षों को बदल दिया है। ऐसे ही सर्जरी अब तीन नंबर विधानसभा में की जानी है, जहां पार्टी के खिलाफ काम करने वालों पर गाज गिर सकती है। हालांकि उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया नहीं जा रहा है, उन्हें पद से हटाकर सामान्य कार्यकर्ता बना दिया जाएगा। एक सप्ताह में यह सर्जरी होने की संभावना है।


बागी लगा रहे हैं बड़े नेताओं के चक्कर, ताकि हो जाए वापसी
भाजपा ने निगम चुनाव के दौरान कई बागियों को पार्टी से 6 साल के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया था, उनमें कुछ पूर्व पार्षद भी शामिल थे तो पार्षद पति भी थे। पांच नंबर विधानसभा में सबसे ज्यादा मारामारी मची थी और वहां से कई ऐसे नामों को बाहर कर दिया, जो अपने आपको पार्टी से ऊपर समझ रहे थे। अब वे ही लोग किसी न किसी माध्यम से वापस पार्टी में आना चाह रहे हैं और बड़े नेताओं के चक्कर लगा रहे हैं। हालांकि संगठन अभी किसी को भी वापस लेने के मूड में नहीं है।

Share:

Next Post

ग्रामीण क्षेत्रों के 6 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को मिली आदर्श प्रसव कक्ष की उपलब्धि

Sun Aug 14 , 2022
इंदौर। ग्रामीण क्षेत्रों के 6 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को आदर्श प्रसव कक्ष की सौगात मिली है। महू एसडीएम अक्षत जैन ने बताया कि महू-मानपुर विकासखंड के सभी छह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रसव कक्षों के उन्नयन का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। प्रत्येक प्रसव कक्ष मॉड्यूलर, धूल एवं कीटाणु मुक्त, वातानुकूलित और बेबी वार्मर […]