इंदौर न्यूज़ (Indore News)

ग्रामीण क्षेत्रों के 6 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को मिली आदर्श प्रसव कक्ष की उपलब्धि

इंदौर। ग्रामीण क्षेत्रों के 6 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को आदर्श प्रसव कक्ष की सौगात मिली है। महू एसडीएम अक्षत जैन ने बताया कि महू-मानपुर विकासखंड के सभी छह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रसव कक्षों के उन्नयन का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। प्रत्येक प्रसव कक्ष मॉड्यूलर, धूल एवं कीटाणु मुक्त, वातानुकूलित और बेबी वार्मर जैसे आवश्यक उपकरणों से लैस है। इसके अतिरिक्त सभी कक्षों में एक स्वच्छ शौचालय भी बनाया गया है।


अब ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को शहरी क्षेत्र के अस्पतालों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उल्लेखनीय है कि विगत वर्ष कार्य शुरू किया गया था, जिसके अंतर्गत सभी ग्रामीण सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध सुविधाओं की गुणवत्ता में सुधार किया गया है एवं निरंतर कायाकल्प कार्य जारी है।

Share:

Next Post

एक सप्ताह से बड़ा गणपति, इमली बाजार और अन्य सडक़ों के काम बंद

Sun Aug 14 , 2022
मजदूरों की टीम त्योहार मनाने के चलते गांव गई, अब दो-चार दिन बाद शुरू होंगे काम इन्दौर। जवाहर मार्ग से चंद्रभागा, इमली बाजार और बड़ा गणपति की सडक़ का काम पिछले एक हफ्ते से बंद पड़ा है। इनमें से दो प्रोजेक्ट पहले ही निर्धारित समयावधि बीत जाने के बाद भी पूरे नहीं हो पाए हैं। […]