इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कांग्रेस में तोडफ़ोड़, 50 से अधिक युवा भाजपा में


गोलू शुक्ला को दे रखा है उज्जैन रोड के गांवों का जिम्मा

इन्दौर।  भाजपा ने शहरी नेताओं को भी सांवेर के उन क्षेत्रों में तैनात कर रखा है, जहां से कांग्रेस को ज्यादा वोट मिलते हैं और वहां नुकसान हो सकता है। ऐसे क्षेत्र में उन नेताओं को भेजा गया है, जिनका शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छा खासा प्रभाव है। विधायक आकाश विजयवर्गीय के अलावा युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष गोलू शुक्ला को भी यहां की जवाबदारी दी गई है।

शुक्ला अपनी टीम के साथ सांवेर के गांव-गांव पहुंच रहे हैं। शुक्ला जब मोर्चा के नगर अध्यक्ष थे तब उनके साथ युवाओं की एक बड़ी टीम थी और वही टीम उनके साथ सांवेर में उतरकर भाजपा के पक्ष में माहौल बना रही है। वैसे गोलू को युवाओं की बैठक लेने और उनके लिए शिवराज सरकार ने क्या-क्या किया ये समझाने की जवाबदारी दी गई है, लेकिन कुछ गांवों में वे कांग्रेस के युवाओं को तोडऩे में सफल भी हो गए। कल पितावली गांव में कांग्रेस के आशीष तिवारी, तेजकरण तिवारी, राजकुमार, प्रेम भाटिया, राजेन्द्र सहित 50 से अधिक युवाओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। बताया जा रहा है कि चुनाव के पहले कुछ और कांग्रेसी युवा भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं।

शहर के प्रभारी बार-बार क्षेत्र में जाने से परेशान
इन्दौर। भाजपा ने सांवेर के शहरी बूथों पर जिन शहरी नेताओं को प्रभारी बनाया है, वे अब बार-बार वहां जाने से परेशान हो गए हैं। उन्हें स्थानीय तौर पर तवज्जो नहीं मिलना भी एक कारण माना जा रहा है।

एक महीने पहले ही भाजपा ने सांवेर विधानसभा के शहरी वार्डांे के बूथों पर पूर्व पार्षद और भाजपा संगठन के पदाधिकारी तथा मोर्चा के पदाधिकारियों को प्रभारी बनाकर नियुक्त किया है। इनकी जवाबदारी उसी बूथ की है। सभी प्रभारियों से संगठन ने रोज क्षेत्र में जाकर लोगों से मिलने और भाजपा के प्रचार-प्रसार का काम दिया है, लेकिन अब ये लोग भी बोर होने लगे हैं। अधिकांश प्रभारी तो अब क्षेत्र में जाने से कतराने लगे हैं। जब कोई बड़ा नेता वहां जाता है तो उसके पहले सक्रिय हो जाते हैं और वहां मीटिंग ले लेते हैं। प्रभारियों का कहना है कि रोज-रोज एक ही बात सुनकर लोग हमसे भी बोर होने लगे हैं और वहां जाओ तो स्थानीय नेता भी वहां से गायब हो जाते हैं। अब ऐसे में किसके साथ लोगों से बात करें, क्योंकि बाहरी होने पर लोग हमसे तो सीधे बात करते नहीं हैं। इसी कारण कई प्रभारी तो केवल रात को वहां पहुंचते हैं और आधे-एक घंटे औपचारिकता निभाकर वापस आ जाते हैं।

Share:

Next Post

सबसे अच्‍छी क्‍वालिटी के नोइस हैडफोन के क्‍या रेट है, जानिये

Tue Oct 13 , 2020
 जब भी हम हेडफोन खरीदते है तो उसकी साउड क्वालिटी का काफी ध्यान रखते हैं। यदि आप सफर के दौरान संगीत या फिर फिल्म देखने का शौक रखते हैं तो आपको ऐसे हेडफोन्स की आवश्यकता होगी जो वॉइस कैंसिलेशन फीचर संग आते हैं। इसे यूजर्स को संगीत या फिर फिल्म बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलता है। हिंदुस्तान […]