देश राजनीति

बंगाल में चुनावी सभा करने पहुंचे Owaisi, मोदी पर रहे हमलावर

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में चुनावी जनसभा (Bengal to conduct election meeting) को संबोधित करने पहुंचे ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी (All India Majlis A Ittehadul Muslimeen (AIMIM) chief Asaduddin Owaisi) राज्य में ममता बनर्जी के बजाय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर अधिक हमलावर रहे हैं। राज्य के सर्वाधिक मुस्लिम आबादी वाले जिले मुर्शिदाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी समाज में नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं। भाजपा समाज में नफरत फैला रही है। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के उस बयान को लेकर उन पर निशाना साधा है, जिसमें उन्होंने बांग्लादेश की आजादी के लिए सत्याग्रह करने की बात कही है।

बंगाल के मुर्शिदाबाद में हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने एक जनसभा में कहा कि मोदी एक ओर तो कहते हैं कि वो बांग्लादेश की आजादी के लिए जेल गए थे। दूसरी ओर वह मुर्शिदाबाद के लोगों को बांग्लादेशी घुसपैठिये कहते हैं। ओवैसी ने कहा कि मुसलमानों को जिहादी कहकर बुलाया जा रहा है। आदिवासियों को नक्सल कहकर मारा जा रहा है, अगर कोई सेक्युलरिज्म की बात करता है तो उसे देशद्रोही कहते हैं।

उल्लेखनीय है कि ओवैसी ने पहले ही बंगाल चुनाव लड़ने का ऐलान किया था जिसके बाद आज वह मुर्शिदाबाद पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री मोदी इस समय बांग्लादेश के दौरे पर हैं। शुक्रवार को बांग्लादेश की आजादी की 50वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि 50 साल पहले जब वह 20-22 साल के थे तो उन्होंने बांग्लादेश के लोगों की आजादी के लिए सत्याग्रह किया था और जेल भी गए थे। इसे लेकर विपक्ष निशाना साध रहा है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

बंगाल में BJP और Trinamool के बीच ऑडियो वार

Sun Mar 28 , 2021
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की चुनावी सरगर्मी (West Bengal’s election stir) के बीच सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच ऑडियो वार (Audio war between ruling party Trinamool Congress and Bharatiya Janata Party) छिड़ गया है। शनिवार को पहले चरण के मतदान वाले दिन भारतीय जनता पार्टी ने ममता बनर्जी का एक ऑडियो […]