बड़ी खबर

ओवैसी ने की अंकिता को जिंदा जलाने की घटना की निंदा, रखी ये दो मांग

हैदराबाद। झारखंड (Jharkhand) के दुमका (Dumka) में एकतरफा प्यार (One-sided love) में शाहरुख (Shahrukh ) नाम के युवक ने नाबालिग अंकिता (minor ankita) को जिंदा जलाकर मार डाला। इस घटना को लेकर पूरे राज्य में आक्रोश है और हिंदू संगठन सड़कों पर उतरे हुए हैं। इस बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई और दोषी को सख्त सजा देने की मांग की है।

ओवैसी ने अंकिता को जिंदा जलाए जाने की घटना की कड़ी निंदा करते हुए सोमवार को कहा कि इस मामले की सुनवाई के लिए एक विशेष अदालत का गठन किया जाए। ओवैसी ने कहा कि एक युवक द्वारा लड़की को जिंदा जलाए जाने की घटना ‘हैवानियत’ है।


एआईएमआईएम प्रमुख ने मीडिया से कहा, ”मैं न केवल इस घटना की निंदा करता हूं, बल्कि झारखंड सरकार से इस मामले से सख्ती से निपटने की मांग भी करता हूं। यदि संभव हो तो इस मामले की सुनवाई के लिए एक विशेष अदालत का गठन किया जाए। आरोपी को कानून के अनुसार कड़ी सजा मिलनी चाहिए।”

गौरतलब है कि 23 अगस्त को झारखंड के दुमका में एकतरफा प्रेम के मामले में आरोपी शाहरुख ने अंकिता के कमरे में खिड़की से पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा दी। इस घटना के समय युवती अपने कमरे में सो रही थी। बुरी तरह झुलस गई युवती को बेहतर इलाज के लिए रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में भर्ती कराया गया जहां रविवार तड़के उसकी मौत हो गई। आरोपी शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Share:

Next Post

दिल्ली: भ्रष्टाचार के मुद्दे पर BJP vs AAP, सियासत का अखाड़ा बना विस परिसर

Tue Aug 30 , 2022
नई दिल्ली। दिल्ली (delhi) में भ्रष्टाचार के मुद्दे (corruption issues) पर आप सरकार (AAP government) और विपक्षी दल भाजपा (Opposition party BJP) के बीच सियासी संग्राम और तेज हो गया है। सड़क से सदन तक पहुंची यह लड़ाई सोमवार को धरने तक पहुंच गई। सत्तापक्ष व विपक्ष ने भ्रष्टाचार के मामले में एक-दूसरे पर कार्रवाई […]