बड़ी खबर

अपने घर में मृत पाए गए कौशांबी में रेडिसन ब्लू होटल के मालिक


नई दिल्ली । गाजियाबाद के कौशांबी में (In Kaushambi Gaziabad) स्थित रेडिसन ब्लू होटल (Radisson Blu Hotel) के मालिक (Owner) अमित जैन (Amit Jain) दिल्ली के सीडब्ल्यूजी विलेज (Delhi’s CWG Village) स्थित अपने घर में (In His House) मृत पाए गए (Found Dead) ।


सूत्रों के मुताबिक जैन पर भारी कर्ज था जिससे पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, शनिवार दोपहर 12.58 बजे मंडावली पुलिस थाने में एक पीसीआर कॉल आई, जिसमें कहा गया कि अमित जैन राष्ट्रमंडल खेल गांव में अपने घर पर लटके पाए गए हैं।

अधिकारी ने कहा, पूछताछ करने पर पता चला कि जैन शनिवार सुबह नोएडा स्थित अपने घर से नाश्ता करने के बाद सीडब्ल्यूजी विलेज स्थित अपने फ्लैट पर आए थे, जहां वह हाल ही में अपने परिवार के साथ शिफ्ट हुए थे। जांच से जुड़े अधिकारी ने कहा, शुक्रवार को पूरा परिवार नोएडा में अपने नए घर में रुका था।

शनिवार की सुबह जैन अपने भाई करण को गाजियाबाद स्थित उनके कार्यालय छोड़ने के बाद कार से अकेले राष्ट्रमंडल खेल गांव चले गए। बाद में जब उनका बेटा आदित्य ड्राइवर के साथ सीडब्ल्यूजी गांव में अपने घर कुछ सामान लेने पहुंचा तो उन्होंने जैन को फांसी पर लटका पाया । परिजन उसे तुरंत पटपड़गंज के मैक्स अस्पताल ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

Share:

Next Post

रविवार को 'बेहद खराब' श्रेणी में रही दिल्ली में हवा की गुणवत्ता

Sun Nov 20 , 2022
नई दिल्ली । दिल्ली की वायु गुणवत्ता (Delhi’s Air Quality) रविवार को (On Sunday) ‘बेहद खराब’ (‘Very Poor’) श्रेणी (Category) में रही (Remained) और एक्यूआई 303 दर्ज किया गया (AQI 303 Recorded) । आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के आंकड़ों के अनुसार, रविवार […]