भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

विधानसभा का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर से

  • सचिवालय ने राजभवन भेजा प्रस्ताव

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर से आयोजित किया जाएगा। पांच दिवसीय सत्र को लेकर विधानसभा सचिवालय ने राजभवन को प्रस्ताव भेजा है। हालांकि विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों का कहना है कि 19 दिसंबर से सत्र आयोजित करने का प्रस्ताव भेजा है। राजभवन से स्वीकृति मिलने के बाद सत्र की अवधि को लेकर जानकारी जारी की जाएगी।


सचिवालय के अधिकारियों का कहना है कि राजभवन से प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने के बाद शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर से 23 दिसंबर तक आयोजित होगा। विधानसभा सत्र के दौरान अनुपूरक बजट को मंजूरी दी जाएगी। हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के बीच मुलाकात हुई थी। ऐसे में माना जा रहा है कि दोनों के बीच विधानसभा की तारीख और अवधि को लेकर चर्चा हुई।

Share:

Next Post

अपने घर में मृत पाए गए कौशांबी में रेडिसन ब्लू होटल के मालिक

Sun Nov 20 , 2022
नई दिल्ली । गाजियाबाद के कौशांबी में (In Kaushambi Gaziabad) स्थित रेडिसन ब्लू होटल (Radisson Blu Hotel) के मालिक (Owner) अमित जैन (Amit Jain) दिल्ली के सीडब्ल्यूजी विलेज (Delhi’s CWG Village) स्थित अपने घर में (In His House) मृत पाए गए (Found Dead) । सूत्रों के मुताबिक जैन पर भारी कर्ज था जिससे पुलिस इसे […]