खेल विदेश

सोशल मीडिया पर वायरल, PAK क्रिकेटर इफ्तिखार अहमद को मिला अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग जश्न का न्योता?

इस्‍लामाबाद (islamabad)। पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी (Shahnawaz Dahani) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली है, जो कुछ ही मिनटों में वायरल हो गई। इस पोस्ट में पाकिस्तान के सीनियर ऑलराउंडर इफ्तिखार अहमद की फोटो शेयर करते हुए दहानी ने लिखा कि आखिरी मौके पर उनके पास अंबानी प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन का न्योता (Ambani pre-wedding celebration invitation) आया है। इफ्तिखार इस फोटो में हाथ में एक पर्ची को बहुत ध्यान से पढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी इस साल जुलाई में होनी है, लेकिन इससे पहले तीन दिन का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन किया गया, जो 1 मार्च से 3 मार्च तक चला। गुजरात के जामनगर में हुए इस फंक्शन में भारत ही नहीं दुनिया की तमाम दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की।

इस फंक्शन के लिए भारत के साथ-साथ दुनिया के कई दिग्गज क्रिकेटरों ने भी हिस्सा लिया। इन दिनों पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) खेला जा रहा है, और कुछ खिलाड़ी तो इस टूर्नामेंट को बीच में छोड़कर इस खास जश्न में शामिल होने पहुंचे, जिसमें कीरोन पोलार्ड जैसा बड़ा नाम भी शामिल है। भारतीय क्रिकेटरों की बात करें तो सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, एमएस धोनी, जहीर खान जैसे कई बड़े नाम इस जश्न में हिस्सा लेते नजर आए।



राधिका मर्चेंट ने अनंत अंबानी के लिए किया परफॉर्म; साथ दिखा बच्चन परिवार
अंबानी प्री-वेडिंग जश्न में कोई भी पाकिस्तानी क्रिकेटर नहीं नजर आया और ऐसे में दहानी की इस पोस्ट का जमकर मजाक भी बन रहा है। उन्हें इस पोस्ट के लिए जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है। दहानी ने यह पोस्ट 4 मार्च को शेयर की और फंक्शन 1 से 3 मार्च तक ही था।

अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी में पहुंचे धोनी समेत ये सितारे
शाहनवाज दहानी यहीं नहीं रुके। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी यह पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘इफ्तिखार भाई को क्या करना चाहिए? जाना चाहिए या फिर नहीं जाना चाहिए?’ अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के इस फंक्शन में रिहाना, एकॉन जैसे इंटरनेशनल स्टार्स ने भी परफॉर्म किया। इसके अलावा स्टेज पर शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान साथ में डांस करते हुए भी दिखे।

Share:

Next Post

लोकप्रियता के मामले में PM मोदी देश के अन्य नेताओं से काफी आगे, सर्वे में हुआ खुलासा

Mon Mar 4 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi) । लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में अब कुछ ही हफ्तों का समय बचा है. ऐसे में सभी दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस बार अपने लिए 370 और एनडीए के लिए 400 सीट का टारगेट रखा है. इस बीच जनता में प्रधानमंत्री नरेंद्र […]