विदेश

चीन के कर्ज के जाल में फंसे पाक-श्रीलंका के बाद कई अफ्रीकी देश, लौटाने का डाल रहा दबाव

बीजिंग (Beijing) । चीन (China) के बढ़ते इकोनॉमिक फुटप्रिंट की वजह से कई विकासशील देश कर्ज भुगतान (debt payment) के संकट में घिर गए हैं। कोरोना वायरस महामारी (corona virus epidemic) से आई आर्थिक सुस्ती ने समस्या को और गंभीर बना दिया है। ड्रैगन विकासशील दुनिया के सबसे बड़े लेनदार के रूप में उभरकर सामने आया है। जिओपोलिटिका की रिपोर्ट के मुताबिक, कोविड-19 की शुरुआत से ही बीजिंग ने डेवलपिंग वर्ल्ड में आर्थिक रूप से कमजोर देशों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। इसमें कहा गया कि संघर्षरत अर्थव्यवस्थाओं को राहत देने के बजाय चीन अपना कर्ज चुकाने के लिए दबाव डाला रहा है।

बीजिंग प्राकृतिक संसाधनों पर प्रभाव स्थापित करने के मकसद से अफ्रीकी महाद्वीप के देशों को लोन देता चला गया। यही वजह रही कि चीन पिछले कुछ वर्षों में अफ्रीकी देशों का सबसे बड़ा द्विपक्षीय लेनदार बन गया। बीजिंग ने हाल के कुछ सालों में अंगोला, इथियोपिया, केन्या, कांगो गणराज्य, जिबूती, कैमरून और जाम्बिया सहित 32 से अधिक अफ्रीकी देशों को कर्ज दिया है। ज्यादातर लोन इंफ्रास्ट्रक्चरल प्रोजेक्ट्स के नाम पर दिया गया। कुल मिलाकर देखा जाए तो अफ्रीकी महाद्वीप पर चीन का 93 बिलियन डॉलर उधार है, जिसके आने वाले सालों में 153 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की संभावना है।


जाम्बिया और केन्या का बुरा हाल
रिपोर्ट में बताया गया कि चीन के कर्ज जाल से सबसे ज्यादा प्रभावितों में जाम्बिया शामिल है। चीन के साथ सबसे बड़े लेनदार के रूप में 2020 में उस पर 17 बिलियन अमेरिकी डॉलर का डिफॉल्ट रहा। इसके चलते देश को ऋण राहत को सुरक्षित करने के लिए जी-20 ग्रुप तक पहुंचना पड़ा जो अभी भी बीजिंग की आपत्तियों के कारण रुका हुआ है। एक अन्य अफ्रीकी देश केन्या भी चीन से अत्यधिक उधार लेने के कारण आंतरिक अस्थिरता का सामना कर रहा है। केन्या के बढ़ते चीनी ऋण यहां गंभीर नतीजे पैदा कर रहे हैं। बीजिंग केन्या के लगभग एक तिहाई कर्ज के लिए जिम्मेदार है। ड्रैगन अब कई लोगों को याद दिला रहा है कि केन्याई सरकारों ने अधिक कीमत वाली परियोजनाओं के लिए बहुत सारा उधार लिया।

श्रीलंका-पाकिस्तान को IMF से लोन का इंतजार
श्रीलंका और पाकिस्तान जैसे दक्षिण एशियाई देश भी चीनी कर्ज के बोझ के कारण आर्थिक अस्थिरता से जूझ रहे हैं। इसके चलते दोनों देशों को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से राहत पैकेज मिलने में भी दिक्कतें पेश आने लगी हैं। कोलंबो के लिए राहत की बात यह रही कि चीन ने उसके कर्ज पुनर्गठन को समर्थन देने का आश्वासन दिया, जिससे इसे आईएमएफ से 2.9 अरब डॉलर का राहत पैकेज मिलने का रास्ता साफ हो गया। इससे पहले के पत्र में चीन ने कर्ज भुगतान के लिए 2 वर्ष की मोहलत देने की बात कही थी जिसे आईएमएफ ने अपर्याप्त माना था। आर्थिक संकट से गुजर रहे श्रीलंका को आईएमएफ से कर्ज दिलाने के प्रयासों का भारत ने भी जनवरी में मजबूती से समर्थन किया था।

श्रीलंका को मिले कुल कर्ज में 20% चीनी हिस्सेदारी
IMF ने पिछले वर्ष सितंबर में श्रीलंका को 2.9 अरब डॉलर का राहत पैकेज 4 वर्ष की अवधि के दौरान देने की मंजूरी दी थी, हालांकि यह कर्जदाताओं के साथ कर्ज के पुनर्गठन की श्रीलंका की क्षमता पर निर्भर करता। जून, 2022 के अंत तक श्रीलंका पर करीब 40 अरब डॉलर का द्विपक्षीय, बहुपक्षीय और वाणिज्यिक कर्ज था। कुल कर्ज में से चीन से मिले कर्ज की हिस्सेदारी 20 प्रतिशत और द्विपक्षीय कर्ज में 43 प्रतिशत है। नकदी संकट से जूझ रहा पाकिस्तान आईएमएफ से 1.1 अरब डॉलर की किस्त का इंतजार कर रहा है। मालूम हो कि चीन का कुल चार अरब डॉलर का एसएएफई जमा है। बाकी की राशि की परिपक्वता अवधि अगले कुछ महीनों की है।

Share:

Next Post

CM योगी ने अखिलेश यादव पर कसा तंज, बोले- 2017 से पहले बहुत मुश्किल था निवेश लाना

Mon Mar 13 , 2023
लखनऊ (Lucknow) । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने रविवार को कहा कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 2017 से पहले निवेश (Investment) लाना मुश्किल था लेकिन अब यहां निवेशकों और उनकी पूंजी की सुरक्षा की गारंटी है. सीएम योगी ने गोरखपुर में अंकुर उद्योग के अत्याधुनिक इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट के उद्घाटन समारोह को संबोधित […]