खेल

PAK vs NZ, 2nd Test: मजबूत स्थिति में न्यूजीलैंड, पहले दिन बनाए 6 विकेट पर 309 रन

कराची (Karachi)। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (Pakistan and New Zealand) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज (two test series) का दूसरा मैच (Second match) सोमवार से कराची में शुरू हुआ। दिन के खेल में शुरुआती दो सत्रों में तो पूरी तरह से कीवी बल्लेबाज (kiwi batter) ही छाए रहे। तीसरे सत्र में पाकिस्तान ने पांच विकेट लेते हुए शानदार वापसी की। पहले दिन स्टंप के समय न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने छह विकेट खोकर 309 रन बना लिए हैं।


पहला टेस्ट ड्रॉ रहने के बाद न्यूजीलैंड ने दूसरे मैच की शुरुआत शानदार ढंग से की। पहले विकेट के लिए डेवोन कॉन्वे और टॉम लैथम ने 212 गेंदों में 134 रनों की साझेदारी की। दोनों ने 35 ओवर तक बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी गेंदबाजों को काफी देर तक छकाया। लैथम के आउट होने के बाद ये जोड़ी टूटी। इसके बाद पूर्व कप्तान केन विलियमसन (36) और कॉन्वे के बीच दूसरे विकेट के लिए 100 रनों (165 गेंद) की साझेदारी हुई।

इस मुकाबले में कॉन्वे ने अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक जमाया। उन्होंने 63.87 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 191 गेंदों में 122 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 16 चौके और एक छक्का जमाया। एक्टिव कीवी बल्लेबाजों में सबसे अच्छा बल्लेबाजी औसत कॉन्वे (57.50) का ही है। 31 वर्षीय कॉन्वे ने अब तक 12 मैचों में 52.58 की स्ट्राइक रेट से 1,150 रन बनाए हैं, इसमें उनके नाम एक दोहरा शतक और पांच अर्धशतक भी दर्ज हैं।

कॉन्वे इस साल टेस्ट क्रिकेट में शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। खास बात ये है कि 2022 का पहला शतक (बनाम बांग्लादेश) भी कॉन्वे ने ही जमाया था। 2021 का पहला शतक विलियमसन ने पाकिस्तान के खिलाफ जमाया था। लैथम (71) ने इस मुकाबले में अपने टेस्ट करियर का 24वां अर्धशतक जमाया, जिसे उन्होंने 70 गेंदों में पूरा किया। 30 साल के इस खिलाड़ी ने 100 गेंदों का सामना करते हुए 71.00 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में अब तक 70 मैचों की 112 पारियों में 41.74 की औसत से 4,842 रन बनाए हैं। 264 के उच्चतम स्कोर के साथ उनके खाते में दो दोहरे शतक और 13 शतक दर्ज हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की ओर से गेंदबाजों ने पहले दिन देर से ही सही लेकिन शानदार वापसी की। शुरुआती दो सत्रों में केवल एक विकेट लेने वाले गेंदबाजों ने तीसरे सत्र में पांच विकेट लेकर मैच में वापसी की। अपना सातवां टेस्ट मैच खेल रहे आघा सलमान ने तीन विकेट लेकर कमाल की गेंदबाजी की। युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह ने दो विकेट लेकर उनका अच्छा साथ दिया। अबरार अहमद के खाते में एक विकेट आया।

Share:

Next Post

Ind vs Sri: टी-20 सीरीज का पहला मैच आज, भारत के सीनियर खिलाड़ियों को आराम

Tue Jan 3 , 2023
मुम्बई (mumbai)। भारत और श्रीलंका (India and Sri Lanka) की टीमें तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज (Series of three T20 Internationals) के पहले मुकाबले में मंगलवार को आमने-सामने होंगी। यह मैच वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार ऐप पर लाइव […]