विदेश

Pakistan: सेना ने वजीरिस्तान में मार गिराए 6 आतंकी, हथियार और गोला-बारूद बरामद

इस्लामाबाद (Islamabad)। पाकिस्तान (Pakistan) के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत (Khyber Pakhtunkhwa Province) के दो जिलों में सेना ने बड़ी कार्रवाई (military action) की है। सुरक्षा बलों ने इन जिलों में छह आतंकवादियों को मार (killed six terrorists) गिराया। एक रिपोर्ट के अनुसार, खैबर पख्तूनख्वा के टैंक शहर के मंजई क्षेत्र में सुरक्षा सैनिकों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी (fire between security forces and terrorists) हुई, जिसमें तीन आतंकवादी मारे गए।


रिपोर्ट के मुताबिक, मारे गए आतंकवादियों के पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया है, ये आतंकवादी सुरक्षा बलों के खिलाफ आतंकी गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल थे और निर्दोष नागरिकों की मौत के लिए जिम्मेदार थे। वहीं एक अलग जगह सुरक्षा बलों ने इसी प्रांत के उत्तरी वजीरिस्तान जिले के रजमाक क्षेत्र में भी तीन आतंकवादियों को मार गिराया।

इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने कहा कि इन क्षेत्रों में आतंकवादियों का सफाया सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र से आतंकवाद के खतरे को खत्म करने के लिए चल रही लड़ाई में सेना की कार्रवाई को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Share:

Next Post

अमरनाथ यात्राः चार परफ्यूम आईईडी के साथ लश्कर का मददगार गिरफ्तार

Sun Jul 2 , 2023
श्रीनगर (Srinagar)। अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) के बीच सुरक्षा बलों (security forces) ने चार परफ्यूम आईईडी (four perfume IEDs ) के साथ लश्कर ए ताइबा के एक मददगार (Lashkar helper arrested) को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए मददगार की शिनाख्त कोईमोह के गुलशनाबाद के यासीन अहमद इट्टू (Yasin Ahmed Ittu) के रूप में हुई है। […]