विदेश

Pakistan: खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत में घर में मिली एक ही परिवार के 11 सदस्यों लाश

इस्लामाबाद (Islamabad)। पाकिस्तान (Pakistan) से एक दर्दनाक घटना (A painful incident) सामने आई है. यहां एक ही परिवार के 11 सदस्य घर में मृत (11 members of the same family dead in the house) पाए गए हैं. ये घटना खैबर पख्तूनख्वाह (Khyber Pakhtunkhwa) प्रांत की है. आशंका जताई जा रही है कि घरेलू विवाद (domestic dispute) में इन लोगों ने जहर खाकर इन लोगों की मौत हुई है।


पुलिस ने बताया कि लक्की मारवात जिले के तख्ती खेल टाउन के एक घर से इन सभी के शव बरामद हुए हैं. मरने वालों में दो महिलाएं और दो बच्चे भी शामिल हैं. पुलिस टीम ने पूरे घर को सील कर दिया है।

दो दिन पहले की है घटना
पुलिस को शक है कि दो दिन पहले घरेलू विवाद में इन लोगों ने खाने में जहर मिलाकर खा लिया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक परिवार के एक सदस्य ने दो दिन पहले वजीरिस्तान से खाना खरीदा था. स्थानीय सूत्रों के हवाले से बताया कि ये घटना घरेलू विवाद के कारण हुई है।

मामले में प्रांत के कार्यवाहक मुख्यमंत्री जस्टिस (रिटायर्ड) अरशद हुसैन ने आईजी से डिटेल रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने कहा कि इस घटना में शामिल आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Share:

Next Post

Ayodhya: राम मंदिर को दान देने में गुजराती सबसे आगे, दो लोगों ने दिया रिकॉर्ड चंदा

Thu Jan 11 , 2024
अयोध्या (Ayodhya)। अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) समारोह की तैयारी चल रही है. 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर का उद्घाटन (Inauguration of grand Ram temple) होगा और उसी दिन रामलला गर्भगृह में विराजमान (Ramlala sitting in the sanctum sanctorum) होंगे. राम भक्तों के दान से अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर […]