विदेश

Pakistan : इमरान खान ने US से मांगी गुपचुप माफी, रक्षा मंत्री आसिफ बोले-हमारे पास इसके पक्के सबूत

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी (Pakistani) रक्षामंत्री (Defense Minister) ख्वाजा आसिफ (Khawaja Asif) ने कहा है कि पूर्व पीएम इमरान खान (Former PM Imran Khan) और उनकी पार्टी ने अमेरिकी अधिकारी डोनाल्ड लू (US officer Donald Lu) से गुपचुप माफी मांग ली है। यह वही अधिकारी हैं जिन पर इमरान खान ने अपनी सरकार को गिराने के लिए धमकी देने का आरोप लगाया था। रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान सरकार को डोनाल्ड लू से माफी मांगने के सभी सबूत मिल चुके हैं।

सरकार को पीटीआई नेताओं की अमेरिकी सरकार के साथ बैठक के संबंध में साक्ष्य मिले हैं जहां उन्होंने माफी मांगी। आसिफ ने कहा, इमरान खान ने अमेरिका को संदेश भेजा है कि वह चीजों को दुरुस्त करना चाहते हैं और सुपरपावर के साथ अपने अच्छे रिश्ते चाहते हैं। आसिफ ने कहा, उन्हें सरकारी संस्थानों पर आरोप लगाने में शर्म आनी चाहिए।


पीटीआई नेताओं ने बुशरा बीबी के वीडियो को बताया मनगढ़ंत
लाहौर। इमरान खान के बाद अब उनकी पार्टी पीटीआई के कई नेता पूर्व पीएम की पत्नी बुशरा बीबी के बचाव में आगे आए हैं। बुशरा बीबी पर पार्टी के मामलों को पीछे से संचालित करने का आरोप है। पीटीआई नेता शाहबाज गिल ने बुशरा के उस लीक वीडियो को मनगढ़ंत करार दिया है जिसमें वे पार्टी के सोशल मीडिया प्रमुख डॉ. अर्सलान खालिद को पीटीआई का विरोध करने वालों को देशद्रोही घोषित करने के निर्देश दे रही हैं।

शीर्ष मंत्रियों ने इमरान को चेताया, सुप्रीम कोर्ट जाएंगे
पाकिस्तान की मौजूदा सरकार के शीर्ष मंत्रियों ने इमरान खान को सरकारी संस्थानों की निंदा के लिए चेतावनी दी है और कहा है कि वे बदनामी के लिए उन्हें सुप्रीम कोर्ट में ले जाने में संकोच नहीं करेंगे। बता दें, इमरान खान मौजूदा सरकार के खिलाफ देशव्यापी रैली करने की घोषणा कर चुके हैं। ऐसे में उन पर संविधान और कानून के उल्लंघन का आरोप शहबाज शरीफ सरकार के मंत्रियों ने लगाया है।

Share:

Next Post

14 जुलाई से शुरू हो रहा सावन, इस महीनें में भूलकर भी न करें ये काम, वरना रूष्‍ट हों जाएंगे महादेव

Tue Jul 5 , 2022
नई दिल्ली। भगवान शिव (Lord Shiva) का पवित्र श्रावण मास शुरू होने में अब सिर्फ थोड़ा ही समय बाकी रह गया है. इस साल सावन का महीना 14 जुलाई से शुरू होगा और 12 अगस्त तक चलेगा. सावन के महीने में भोलेनाथ की पूजा का विशेष महत्व (special importance) बताया गया है. ऐसा कहते हैं […]