बड़ी खबर

संघर्ष विराम के कथित उल्लंघन पर पाकिस्तान ने भारतीय दूतावास के वरिष्ठ राजनयिक को किया तलब

इस्लामाबाद।पाकिस्तान ने भारत पर युद्ध विराम के कथित उल्लंघन का आरोप लगाते हुए इस्लामाबाद में नियुक्त वरिष्ठ भारतीय राजनयिक को तलब कर विरोध जताया है।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के एक बयान के अनुसार भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा पर गुरुवार 17 सितंबर को अकारण गोलीबारी की जिसमें तीन नागरिक घायल हो गए।
बयान में आगे कहा गया कि भारतीय सेना नियंत्रण रेखा पर छोटे तथा भारी हथियारों से गोलाबारी करती है जिससे निर्दोष नागरिक हताहत होते हैं। पाकिस्तान ने दावा किया है कि भारत की ओर से इस वर्ष युद्ध विराम उल्लंघन की 2280 घटनाएं हुई हैं जिनमें अट्ठारह नागरिक मारे गए हैं तथा 183 घायल हुए हैं।
पाकिस्तान ने भारत से आग्रह किया है कि वह 2003 में युद्ध विराम सहमति का पालन करें तथा युद्ध विराम के उल्लंघन की घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए।
उल्लेखनीय है कि नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से युद्ध विराम के उल्लंघन की लगातार घटनाएं होती रही हैं जिस पर भारत विरोध व्यक्त करता रहा है।
Share:

Next Post

मप्रः नवरात्रि में न गरबा होगा, न निकलेंगे चल-समारोह, गृह विभाग ने जारी किये निर्देश

Fri Sep 18 , 2020
भोपाल। मध्यप्रदेश में आगामी त्यौहारों के दौरान धार्मिक, सामाजिक आयोजन के लिये चल-समारोह निकालने की अनुमति नहीं रहेगी। इसके साथ ही नवरात्रि के दौरान गरबा का भी आयोजन नहीं हो सकेगा। इस संबंध में गृह विभाग अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा ने धार्मिक कार्यक्रम और त्यौहारों के मद्देनजर कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम और […]