विदेश

Pakistan: आतंकियों ने यात्री बस पर बरसाईं अंधाधुंध गोलियां, 8 लोगों की मौत, 26 घायल

इस्लामाबाद (Islamabad)। पाकिस्तान (Pakistan) के कब्जे वाले कश्मीर (Kashmir) के गिलगित बाल्टिस्तान क्षेत्र (Gilgit Baltistan region) में शनिवार को आतंकियों (Terrorists) ने एक यात्री बस पर अंधाधुंध गोलियां (opened fire indiscriminately on a passenger bus) बरसाईं जिसमें आठ लोग मारे (Eight people were killed) गए और 26 अन्य घायल (26 others injured) हो गए। पुलिस अधिकारी ने कहा कि गिलगित से रावलपिंडी जा रही बस पर शाम 6:30 बजे चिलास के पास हमला हुआ।


हमले के बाद चालक ने बस पर से नियंत्रण खो दिया और बस सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई। चिलास के पुलिस उपायुक्त आरिफ अहमद ने कहा कि आठ में से पांच मृतकों की पहचान हो गई है। मृतकों में दो सैनिक भी हैं जो बस में सवार थे। वहीं, घायलों में विशेष सुरक्षा इकाई का एक जवान शामिल है। घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई गई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमले के बाद आतंकी फरार हो गए।

Share:

Next Post

ब्रैड हॉक की भविष्यवाणी, हार्दिक के बिना फाइनल में पहुंचेगा GT, ठगा हुआ महसूस मत करो...

Sun Dec 3 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli)। आईपीएल 2024 (ipl 2024)से पहले गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans)को हार्दिक पांड्या के रूप में बड़ा झटका (Shock)लगा है। शुरुआती दो सीजन में टीम को लगातार दोनों बार फाइनल में पहुंचाने वाले हार्दिक ने इस साल अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस से दोबारा खेलने का फैसला किया है। हार्दिक की अगुवाई में […]