विदेश

पाकिस्तान में दोहरी जवाबदेही पर चुप नहीं रहेंगे : नवाज शरीफ

इस्लामाबाद । पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीएमएलएन के मुखिया नवाज शरीफ ने गुरुवार को कहा कि वह पाकिस्तान में दोहरी जवाबदेही पर चुप नहीं रहेंगे।
वर्चुअल माध्यम से उन्होंने अपनी पार्टी मीटिंग को संबोधित करते हुए यह कहा कि नवाज शरीफ ऐसा नहीं है जो कि पाकिस्तान में दोहरी जवाबदेही को जानते हुए भी चुप रहे।
हालांकि पाकिस्तान कि अभी जो स्थिति है, उसके लिए इमरान खान को जिम्मेदार ठहराना चाहिए लेकिन उससे ज्यादा वह जिम्मेदार हैं, जिन्होंने उनको सत्ता तक पहुंचाया।
शरीफ के इस बयान के प्रतिक्रिया में पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी (पीईएमआरए) ने गुरुवार को भगोड़ों और घोषित आरोपितों के किसी भी तरह के बयान, साक्षात्कार और लोगों के संबोधन के प्रसारण और पुनः प्रसारण पर रोक लगा दी है।

Share:

Next Post

French Open: जोकोविच की रोलां गैरो पर 70वीं जीत

Fri Oct 2 , 2020
पेरिस। वर्ल्ड नंबर-1 सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविच ने फ्रेंच ओपन टेनिस ग्रैंड स्लैम मुकाबले में आसान जीत से तीसरे दौर में प्रवेश किया, जबकि महिलाओं में सोफिया केनिन और जेलेना ओस्टापेंको ने भी अपने मैच जीत लिये। जोकोविच ने लिथुआनिया के गैरवरीय रिकार्ड्स बेरांकिस पर 6-1, 6-2, 6-2 से जीत हासिल की। जोकोविच ने तीसरे […]