खेल

Women’s World cup: पाक को 13 साल बाद मिली वर्ल्ड कप में जीत, भारतीय टीम को हुआ बड़ा फायदा

नई दिल्ली। वर्ल्ड कप (ICC Women World Cup) में पाकिस्तान की महिला टीम को 13 साल बाद जीत नसीब हुई है। सोमवार को खेले गये मुकाबले में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज (West Indies Women vs Pakistan Women) को 8 विकेट से हराया। बारिश के कारण मैच 20-20 ओवर का कराया गया। वेस्टइंडीज की टीम (West Indies team) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 89 रन बनाया। जवाब में पाकिस्तान की महिला टीम ने 18.5 ओवर में 2 विकेट खोकर 90 रन बनाकर मैच जीत लिया।

पााकिस्तान ने टॉस जीतकर (winning the toss) वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और ये टीम सात विकेट पर 89 रन ही बना पाई। पाकिस्तान ने 18.5 ओवर में दो विकेट पर 90 रन बनाकर अंकतालिका में अपना खाता खोला। पाकिस्तान की यह महिला विश्व कप (women’s world cup) में 2009 के बाद पहली जीत है। वेस्टइंडीज की यह छह मैचों में तीसरी हार है लेकिन वह छह अंक लेकर अब भी तीसरे स्थान पर बना हुआ है। पाकिस्तान ने लगातार चार हार के बाद पहली जीत दर्ज की लेकिन वह अब भी आठवें और अंतिम स्थान पर है।


पाकिस्तान के पिछले रिकार्ड को देखते हुए वेस्टइंडीज इस मैच में जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में जगह बनाने के करीब पहुंचने की उम्मीद के साथ उतरा था लेकिन उसके बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाने के प्रयास में अपने विकेट गंवाए जिसका आखिर में उसे खामियाजा भुगतना पड़ा। पाकिस्तान की जीत की सूत्रधार निश्चित तौर पर 35 वर्षीय निदा दार रही जिन्होंने चार ओवर में 10 रन देकर चार विकेट लिए और वेस्टइंडीज को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया। वेस्टइंडीज ने लगातार विकेट गंवाए। उनकी केवल तीन बल्लेबाज डींड्रा डोटिन (27), कप्तान स्टेफनी टेलर (18) और एफी फ्लेचर (नाबाद 12) ही दोहरे अंक में पहुंच पाईं।

पाकिस्तान के लिए इस लक्ष्य तक पहुंचना भी आसान नहीं था लेकिन सलामी बल्लेबाज मुनीबा अली ने 43 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 37 रन बनाकर अच्छी नींव रखी जबकि कप्तान बिस्माह मारूफ (नाबाद 20) और ओमाइमा सोहेल (नाबाद 22) ने तीसरे विकेट के लिए 33 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। निदा दार को मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।

Share:

Next Post

एक बार फिर प्रमोद सावंत होंगे गोवा के मुख्यमंत्री

Mon Mar 21 , 2022
पणजी। बीजेपी (BJP) गोवा (Goa) में मुख्यमंत्री चेहरे का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने एक बार फिर प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) पर भरोसा जताया है। राज्य में आज विधायक दल की बैठक बुलाई गई है, जिसके बाद ये निर्णय लिया गया। इस तरह प्रमोद सावंत ने गोवा में मुख्यमंत्री बनने की रेस में जीत […]