विदेश

पाकिस्तान का खूंखार आतंकवादी अफगानिस्तान में मारा गया

काबुल। पाकिस्तान (pakistan) के एक खूंखार आतंकी (dreaded terrorist) के मारे जाने की खबर है। एक खूफिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान का यह सीनियर आतंकी अफगानिस्तान (Afghanistan) में मारा गया है। आतंकवादी के सिर पर 30 लाख अमेरिकी डॉलर (30 million US dollars) (23 करोड़ रुपये से ज्यादा) का इनाम था। इस आतंकी का नाम अब्दुल वली (abdul wali) बताया जा रहा है। इसे उमर खालिद खुरासानी (Umar Khalid Khurasani) के नाम से भी जाना जाता था और यह प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) (Tehreek-e-Taliban Pakistan) से जुड़ा था।

पाकिस्तानी अधिकारियों ने कहा कि अब्दुल वली की मौत काबुल में तालिबान शासकों द्वारा आयोजित बैठकों के बाद टीटीपी और पाकिस्तानी सरकार के बीच शांति वार्ता को झटका दे सकती है। खुरासानी जमात-उल-अहरार (JuA) का प्रमुख था। जमात-उल-अहरार टीटीपी की एक शाखा है जिसे संयुक्त राष्ट्र और संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा एक आतंकवादी समूह घोषित किया गया है। अमेरिका ने उसे पकड़ने या मौत की सूचना देने के लिए $3 मिलियन (23 करोड़ रुपये से ज्यादा) की पेशकश की थी।


पाकिस्तानी मीडिया में आई एक खबर में सोमवार को यह जानकारी दी गई। इसके मुताबिक, पूर्वी अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में एक रहस्यमय धमाके में टीटीपी के एक शीर्ष कमांडर उमर खालिद खुरासानी और तीन अन्य प्रमुख आतंकवादी मारे गए। एक खबर में कहा गया कि अफगान अधिकारियों व स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, खुरासानी समेत आतंकी संगठन के वरिष्ठ कमांडरों को लेकर जा रहे वाहन को रविवार को रहस्यमय विस्फोटक उपकरण से निशाना बनाया गया।

खबर में कहा गया कि शीर्ष आतंकवादी एक बैठक के लिये प्रांत के बीरमल जिले में जा रहे थे, तभी उनका वाहन बारूदी सुरंग की चपेट में आ गया। अखबार ने एक वरिष्ठ अफगान अधिकारी के हवाले से कहा कि वाहन में सवार सभी लोगों की धमाके में मौत हो गई। अखबार ने कहा कि इनमें शीर्ष टीटीपी कमांडर जैसे अब्दुल वली मोहमंद, मुफ्ती हसन और हफीज दौलत खान शामिल थे।

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, रविवार को जब टीटीपी नेताओं का वाहन बारूदी सुरंग की चपेट में आया, तब वे “परामर्श” के लिए जा रहे थे। मोहमंद कबायली जिले से आने वाले खुरासानी को टीटीपी का शीर्ष कमांडर माना जाता था। आतंकी समूह टीटीपी समूचे पाकिस्तान में शरिया कानून लागू करना चाहता है।

Share:

Next Post

चुनाव चिन्ह ‘धनुष-बाण’ बचाने की कवायद, उद्धव ठाकरे ने कार्यकर्ताओं को दिया ये निर्देश

Tue Aug 9 , 2022
मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में शिवसेना (Shiv Sena) के चुनावी निशान (election symbol) की लड़ाई अब अहम मोड़ पर आ गई है। एक तरफ कानूनी लड़ाई चल रही है, दूसरी तरफ दोनों गुट अपनी-अपनी रणनीति पर काम कर रहे हैं। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Shiv Sena President Uddhav Thackeray) ने सोमवार को इसके लिए कार्यकर्ताओं को […]