बड़ी खबर

स्वर्गीय यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा का 85 साल की उम्र में निधन


मुंबई । स्वर्गीय यश चोपड़ा की पत्नी (Wife of late Yash Chopda) पामेला चोपड़ा (Pamela Chopda) का 85 साल की उम्र में (In the Age of 85 Years) 20 अप्रैल 2023 को (On 20 April 2023) निधन हो गया (Has Expired) । पामेला चोपड़ा पिछले 15 दिनों से मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती थीं। पामेला की सेहत लगातार बिगड़ रही थी। इस वजह से डॉक्टरों ने उन्हें वेंटीलेटर पर रखा था। यश चोपड़ा के परिवार की तरफ से पामेला चोपड़ा के निधन पर अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया।


पामेला और यश चोपड़ा की शादी 1970 में हुई थी। इनके दो बेटे हैं- आदित्य और उदय चोपड़ा। आदित्य चोपड़ा फिल्म निर्माता और निर्देशक हैं, वहीं उनके छोटे बेटे उदय चोपड़ा निर्माता और अभिनेता हैं। अभिनेत्री रानी मुखर्जी चोपड़ा परिवार की बहू हैं, उन्होंने आदित्य चोपड़ा के साथ शादी की है। निर्माता, पटकथा लेखिका और गायिका पामेला चोपड़ा ने यश चोपड़ा निर्मित और निर्देशित फिल्मों के गानों को अपनी आवाज दी है। उन्होंने यश चोपड़ा की फिल्म ‘कभी-कभी’, मुझसे दोस्ती करोगे जैसी फिल्मों के लिए गाने गाए हैं।

 

पामेला चोपड़ा ने वर्ष 1993 में जूही चावला, अमृता सिंह और जैकी श्रॉफ को लेकर फिल्म आइना का निर्माण किया था। इस फिल्म के अतिरिक्त उन्होंने यश चोपड़ा निर्मित और निर्देशिक दिल तो पागल है की पटकथा अपने बेटे आदित्य चोपड़ा और तनूजा चन्द्रा के साथ मिलकर लिखी थी। परदे पर पामेला चोपड़ा सिर्फ एक बार दिल तो पागल है फिल्म के शुरूआती गीत एक दूजे के वास्ते में यश चोपड़ा के साथ नजर आईं थीं।

आखिरी बार पामेला चोपड़ा यशराज की डॉक्यूमेंट्री द रोमांटिक्स में नजर आईं थीं। इस डॉक्यूमेंट्री में उन्होंने अपने पति यश चोपड़ा और उनकी जर्नी पर बात की थी। डॉक्यूमेंट्री में पामेला ने यश चोपड़ा के इंडियन सिनेमा को दिए योगदान से लेकर प्रोड्यूसर के तौर पर उनकी पहली फिल्म ‘दाग’ की रिलीज पर भी बात की। डॉक्यूमेंट्री में पामेला ने बताया था कि यश अपनी फिल्म की रिलीज के पहले कई रातों तक सोए नहीं थे। उन्होंने डॉक्यूमेंट्री में ये भी बताया कि यश अक्सर उनसे बातचीत करने के बहाने महिलाओं के मन को समझने की कोशिश करते थ, ताकि वो अपनी फिल्मों में महिला किरदारों को और भी बेहतर ढंग से बना सकें।

Share:

Next Post

राहुल गांधी को सूरत कोर्ट से लगे झटके के बाद कांग्रेस बोली- हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट...

Thu Apr 20 , 2023
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मोदी सरनेम केस में झटका लगा है. सूरत की एक कोर्ट ने मोदी उपनाम वाले बयान को लेकर राहुल गांधी को आपराधिक मानहानि मामले में दोषी ठहराये जाने के फैसले पर रोक लगाने की उनकी याचिका गुरुवार (20 अप्रैल) को खारिज कर दी. इस पर कांग्रेस ने कहा […]