इंदौर न्यूज़ (Indore News)

महू में तेंदुए के शिकार से गांव में दहशत, वन विभाग को दी सूचना

महू: महू (Mahu) के मलेंडी गांव (Malendi Village) में एक बार फिर तेंदुए (leopard) के शिकार से गांव वाले दहशत में आ गये है. इस बार तेंदुए ने अपना शिकार एक बैल को बनाया है. गांव वालों ने बताया कि यह बैल ग्रामीण लालाराम गहलोत (Rural Lalaram Gehlot) का है. अब इस घटना के बाद से ही गांव में काफी दहशत का माहौल है. अब ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दे दी है.

बता दें कि इसके पहले भी तेंदुए ने इस इलाके के मवेशियों पर हमला किया है. जिससे कई जानवरों की जान जा चुकी है. तेंदुआ के हमले में सिर्फ जानवर नहीं बल्कि इंसान भी आ चुके हैं. हाल ही में तेंदुए ने एक बुजुर्ग की जान ले ली थी. वहीं बीते दिनों गांव वालों को मवेशी जंगल के किनारे मरा हुआ मिला था ,जिसकी जानकारी गांव वालों ने वन विभाग को दी थी. वन विभाग ने तेंदुए पर निगरानी रखने के लिए इस इलाके में सीसीटीवी कैमरे लगा रखे है. बैल के हुए शिकार का पता भी सीसीटीवी की मदद से लगा है.


वन विभाग द्वारा बताया गया कि महू और उसके आसपास के इलाको में तेंदुए के साथ साथ एक बाघ भी घूम रहा है. विभाग द्वारा दोनों जानवरों पर नजर रखी जा रही है. विभाग ने गांव वालों को सतर्क रहने के लिए कहा है और मवेशियों को शाम को जंगल में चरने के लिए भेजने से मना किया है. महू और उसके आसपास की जगहों पर हमेशा ही मवेशियों को तेंदुए का शिकार बनने की घटना आये दिन आते रहते है. गांव वाले हमेशा ही डरे हुए रहते हैं.

Share:

Next Post

राजशाही होटल के पूर्व मालिक की बीवी की क्रूज़ से गिर कर हुई मौत

Tue Aug 1 , 2023
इंदौर। इंदौर (Indore) की महिला की सिंगापुर के क्रूज (Singapore cruise) से लापता होने की जानकारी सामने आई थी, लेकिन अब खबर आ रही है कि, समुद्र में डूबने से रीता साहनी की मौत हो गई है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, रीता साहनी अपने पति राकेश साहनी के साथ अपना जन्मदिन मनाने […]