इंदौर न्यूज़ (Indore News)

चोइथराम स्कूल के सामने आज पालकों का प्रदर्शन


फीस वसूली को लेकर बड़ी संख्या में पहुंचेंगे पैरेंट्स

इन्दौर। निजी स्कूलों में फीस को लेकर अभी भी पेरेन्ट्स का विवाद चल रहा है। आज चोइथराम स्कूल के नार्थ कैम्पस के सामने बड़ी संख्या में पालक पहुंच रहे हैं जो फीस माफी को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

दो दिन पहले जागो पालक जागो संगठन ने कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर शिकायत की थी कि मुख्यमंत्री के आदेश के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश दिया था कि फीस नहीं भरने वाले बच्चों को ऑनलाइन क्लासेस से बाहर किया जा रहा है। साथ ही 9वीं में सीबीएसई रजिस्टे्रेशन के लिए भी फीस का दबाव बनाया जा रहा है। संगठन ने स्कूलों के नाम भी बताएं, जहां इस प्रकार का दबाव बनाया जा रहा है। इसी को लेकर आज चोइथमराम स्कूल के पेरेन्ट्स भी प्रदर्शन कर रहे हैं। निपानिया स्थित चोइथराम स्कूल में पढऩे वाले बच्चों के पेरेन्ट्स ने बताया कि कोरोना के कारण

मध्यमवर्गीय परिवार पहले ही परेशान हैं और स्कूल प्रबंधन द्वारा फीस भरने का दबाव लगातार बनाया जा राह है। बार-बार प्रयास करने के बावजूद भी चोइथराम स्कूल मैनेजमेंट पालकों से मिलने और उनकी परेशानियां सुनने तक के लिए तैयार नही है। न ही प्रिंसिपल हमसे बात कर रहे हैं। इसलिए आज प्रदर्शन किया जा रहा है। अगर हमारी मांग नहीं मानी तो आगे भी प्रदर्शन किया जाएगा।

Share:

Next Post

प्रदेश में कोरोना के प्रकरण घटे ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ी

Wed Oct 14 , 2020
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा त्यौहारों में रखें सावधानी भोपाल। प्रदेश में अक्टूबर महीने में कोरोना की स्थिति में निरंतर सुधार हो रहा है। पिछले 3 सप्ताह में प्रदेश में कोरोना के नए प्रकरणों में 37 प्रतिशत की कमी आई है। प्रदेश की रिकवरी रेट 88.4 हो गई है। बड़ी संख्या में मरीज रोज़ […]