इंदौर न्यूज़ (Indore News)

INDORE : नकली एएसआई ने मुझे भी ठगा, अस्मत लूटी

  • फिर एक युवती ने फोन पर की शिकायत

इंदौर। विजयनगर पुलिस (Vijayanagar Police) के हत्थे चढ़े नकली एसआई रवि उर्फ राजवीर सोलंकी (Rajveer Solanki) के मोबाइल पर अभी भी कई युवतियां फोन और मैसेज कर रही हैं। हालांकि उसका मोबाइल अब विजय नगर पुलिस (Vijayanagar Police) उठा रही है और फोन लगाने वालों को कह रही है कि ये ठगी में पकड़ा जा चुका है।
एक युवती का रवि के मोबाइल पर फोन आया और उसे रवि की हकीकत पता चली तो वह फूट-फूटकर रोने लगी और कहने लगी कि रवि ने न सिर्फ उससे रुपए ठगे, बल्कि शादी का झांसा देकर कई दिनों तक उसकी अस्मत भी लूटता रहा। कल रात को ही पुलिस ने रवि के सहयोगी तांत्रिक छोटू महाराज (Chhotu Maharaj) के घर पर दबिश दी तो वहां से तंत्र-मंत्र की सामग्री के अलावा तीन जिंदा बड़े उल्लू भी मिले, जिनके जरिए वो तांत्रिक क्रिया करता था। छोटू महाराज पुलिस की गिरफ्त मेें है। रवि ने एक युवती को झांसा दिया था। उसे पुलिस वाला बताकर उससे सगाई की थी और रुपए ऐंठे थे। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसका मोबाइल जब्त किया है। रवि के मोबाइल पर अभी भी कई युवतियों के फोन आ रहे हैं, जिन्हें अखबारों के माध्यम से उसकी ठगी का पता चल गया। वे उसे खरी-खोटी सुना रही हैं, जबकि शहर के बाहर रहने वाली कुछ युवतियां भी हैं, जिन्हें रवि ने ठगा। रवि की करतूतों से अनजान ये युवतियां जब फोन कर रही हैं तो विजय नगर पुलिस फोन पर उन्हें रवि के बारे में बता रही है कि तुम्हारे साथ भी रवि ने धोखा ही किया है। रवि के खिलाफ और भी एफआईआर (FIR) दर्ज होने वाली हैं। उससे ठगाई शहर के बाहर की रहने वाली एक युवती बलात्कार सहित ठगी का केस दर्ज करवाएगी। रवि की निशानदेही पर पुलिस ने छोटू महाराज (Chhotu Maharaj) को पकड़ा है। महाराज के सुपर कॉरिडोर (Super Corridor) स्थित मकान से तांत्रिक क्रिया की सामग्री जब्त की गई। जिस मकान में वह रहा था वो सरकारी है। उसने वहां कब्जा कर रखा था।


Share:

Next Post

हेरान हुए लोग आसमान से टपकी मछलियां तो अनहोनी की आशंका

Tue Oct 19 , 2021
भदोही:  यह खबर पूर्वी उत्तर प्रदेश (UP) के भदोही (Bhadohi News) जिले की है. जहां सोमवार को तेज हवाओं के साथ हुई बारिश में मछलियां (Fish) गिरने लगीं तो लोग किसी अनहोनी की आशंका से डर गए. आसमान से मछलियां गिरने लगीं तो हड़कंप मच गया. लोग भौंचक्का रह गए. वहीं वैज्ञानिक (Scientist)और मौसम के […]