विदेश

भयानक ‘धमाके’ से दहल गया पेरिस


पेरिस। साल 2020 पहले से ही कई बड़ी आफतों का गवाह बन चुका है। कोरोना वायरस की महामारी के बीच कहीं प्राकृतिक आपदा तो कहीं हादसे कहर बरपा रहे हैं। इसी बीच फ्रांस की राजधानी पेरिस में बुधवार को एक तेज धमाके सी आवाज ने पूरे शहर को दहला दिया। हालांकि, बाद में पता चला कि धमाके सी आवाज एक फाइटर जेट से आई थी।

पेरिस में बुधवार को तेज धमाके सी आवाज आने के बाद लोगों के होश उड़ गए और सब चिंता करने लगे कि आखिर हुआ क्या है। लोग इमर्जेंसी सर्विसेज को फोन भी करने लगे। यहां तक बताया गया कि कई घर हिल गए। हालांकि, बाद में पुलिस ने बताया कि किसी जेट प्लेन के साउंड बैरियर तोड़ने की वजह से ऐसा धमाका हुआ था। दरअसल, जब कोई जेट आवाज की गति से तेज उड़ता है तो ऐसा धमाका होता है जिसे Sonic Boom कहते हैं।

इसलिए आती है तेज आवाज
बता दें कि जब किसी चीज की रफ्तार ध्वनि या आवाज की रफ्तार से ज्यादा होती है तो उसको सुपरसोनिक रफ्तार कहते हैं। निर्वात में ध्वनि की रफ्तार 332 मीटर प्रति सेकेंड होती है। जब कोई चीज 332 मीटर प्रति सेकेंड की रफ्तार से भी ज्यादा रफ्तार से चलती है तो उसको ही सुपरसोनिक स्पीड कहा जाता है। जब विमान ध्वनि की रफ्तार से तेज चलता है तो यह सोनिक बूम पैदा करता है। बड़ी मात्रा में ध्वनि ऊर्जा पैदा होती है। जिस वजह से विमाने के आने से पहले कोई आवाज नहीं सुनाई देती लेकिन विमान के गुजरने के बाद ही तेज धमाके जैसी आवाज आती है।

इसलिए डर गया पेरिस
धमाके की आवाज के साथ ही लोग बुरी तरह डर गए। दरअसल, कुछ दिन पहले ही फ्रांस की विश्व-प्रसिद्ध टूरिस्ट डेस्टिनेशन आइफिल टावर (Eiffel Tower) को बुधवार को बम लगे होने की धमकी के बाद बंद कर दिया गया था। पुलिस के पास अनजान शख्स ने फोन कर दावा किया था कि यहां बम लगाया गया है। इसके बाद मौके पर पहुंच पुलिस ने इलाका खाली कराया और तलाशी शुरू कर दी। गौरतलब है कि 2015 में फ्रांस के अखबार शार्ली एब्दो में हुआ आतंकी हमले के केस की सुनवाई हाल ही में शुरू हुई थी। इसे लेकर फ्रांस और खासकर पेरिस में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है।

 

Share:

Next Post

आईटी और एफएमसीजी के शेयरों के दम पर बढ़त के साथ हुआ बंद शेयर बाजार

Wed Sep 30 , 2020
मुम्बई। कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजार के दोनों बेंचमार्क एफएमसीजी और आईटी शेयरों के समर्थन के दम पर बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुए। कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 94.71 अंक यानी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 38,067.93 पर बंद हुआ। […]