बड़ी खबर

संसद अटैक: सामने आए दो और संदिग्ध, एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर तो दूसरा बेरोजगार

नई दिल्ली: संसद स्मोक कांड मामले में दो और संदिग्धों के नाम सामने आए हैं. इनमें एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है तो दूसरा बेरोजगार. सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम ने कर्नाटक के बागलकोट शहर के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर से पूछताछ की है, जो मनोरंजन डी का दोस्त बताया जा रहा है. इस शख्स का नाम साई कृष्ण बताया जा रहा है. दूसरा संदिग्ध अतुल कुलश्रेष्ठ उत्तर प्रदेश के जालौन का रहने वाला है.

पुलिस ने अतुल कुलश्रेष्ठ से भी पूछताछ की है. वह 50 साल का है और बेरोजगार है. संदिग्ध अतुल कुलश्रेष्ठ की उम्र 50 साल के करीब है. उसके चार बच्चे हैं. बड़े बेटे की उम्र 25 साल के करीब है. आरोपी के साथ चैट के अधार पर पुलिस डिटेन कर संदिग्धों के साथ पूछताछ कर रही है. सोशल मीडिया के जरिए चैट किया था. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता है. भगत सिंह फैन क्लब ग्रुप में भी शामिल था. इसी ग्रुप में चैट कर रहा था.


संसद की सुरक्षा में चूक मामले में दिल्ली पुलिस तेजी से कार्रवाई कर रही है. इस मामले में अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों ने 13 दिसंबर को संसद स्मोक बम से हमला किया था. इस घटना के बाद पूरा संसद भवन धुंआ-धुंआ हो गया. आरोपियों ने गैस स्प्रे के लिए कलर स्मोक स्टिक का इस्तेमाल किया. अटैक के बाद सदन में अफरा-तफरी मच गई. गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस से पूछताछ में बताया कि उन्होंने मणिपुर हिंसा, बेरोजगारी और किसान के मुद्दों को लेकर ऐसा किया.

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल इस पूरे मामले को अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है. सागर शर्मा और मनोजरंजन डी को संसद के अंदर से गिरफ्तार किया गया था. वहीं, नीलम आजाद और अमोल शिंदे की गिरफ्तारी संसद के बाहर से हुई थी. आरोपी ललित झा को इस कांड का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. इसके अलावा एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसका नाम महेश कुमावत है. कुमावत पर झा को मदद करने का आरोप है.

Share:

Next Post

संसद में सेंध-सांसदों का निलंबन और उपराष्ट्रपति की मिमिक्री… मायावती ने रखी अपनी बात

Thu Dec 21 , 2023
नई दिल्ली: बसपा सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को संसद की सुरक्षा में चूक और विपक्षी सांसदों के निलंबन को लेकर अपनी बात रखी है. मायावती ने कहा कि सांसदों का निलंबन ठीक नहीं है. उन्होंने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के अपमान को भी गलत बताया. उन्होंने कहा कि सभापति का अपमान सही नहीं है. […]