राजनीति

महुआ मोइत्रा के खिलाफ सीबीआई जांच का आदेश, मोइत्रा बोलीं-सीबीआई आपका स्वागत है…आओ और मेरे जूते गिनो…

निशिकांत दुबे ने कहा कि लोकपाल ने आज मेऱी शिकायत पर आरोपी सांसद महुआ मोइत्रा के राष्ट्रीय सुरक्षा को गिरवी रखकर भ्रष्टाचार करने पर सीबीआई जांच का आदेश दिया है।

नई दिल्ली। संसद [Parliament] में सवाल पूछने के बदले पैसे लेने के आरोप के मामले में तृणमूल कांग्रेस [TMC] की सांसद महुआ मोइत्रा [Mahua Moitra] को लेकर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे [Nishikant Dubey] ने बुधवार को बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि लोकपाल ने महुआ मोइत्रा के खिलाफ सीबीआई [CBI] जांच का आदेश दिए हैं। निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया पर लिखा, लोकपाल ने आज मेऱी शिकायत पर आरोपी सांसद महुआ मोइत्रा के राष्ट्रीय सुरक्षा को गिरवी रखकर भ्रष्टाचार [Corruption]करने पर सीबीआई जांच का आदेश दिया है।

– महुआ मोइत्रा ने किया पलटवार
महुआ मोइत्रा ने इस बीच कहा कि मीडिया जो मेरा उत्तर जानने के लिए फोन कर रहे हैं, उनसे कहना है कि सीबीआई को 13 हजार करोड़ रुपए के अडानी कोल स्कैम मामले में पहले एफआईआर दर्ज करनी होगी। मोइत्रा ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा यह है कि कैसे संदिग्ध एफपीआई स्वामित्व वाली (चीनी और संयुक्त अरब अमीरात सहित) अडानी कंपनियां भारतीय बंदरगाहों और हवाई अड्डों को खरीद रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सीबीआई आपका स्वागत है… आओ और मेरे जूते गिनो।

-संसद की एथिक्स कमेटी तक गया मामला
पूरे मामले की सुनवाई एथिक्स कमेटी कर रही है। कमेटी की 2 नवंबर को हुई बैठक में मोइत्रा और बीएसपी सांसद दानिश अली समेत अन्य विपक्षी सांसद बाहर निकल गए। विपक्षी सांसदों ने इस दौरान आरोप लगाया कि मोइत्रा से आचार समिति के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद विनोद कुमार सोनकर ने निजी सवाल किए। वहीं मोइत्रा ने बैठक के बाद बयान जारी कर कहा था कि उनका एक तरह से वस्त्रहरण किया गया। इन आरोपों को खारिज करते बुए विनोद कुमार सोनकर न कहा था कि ऐसा कुछ नहीं हुआ।

-क्या आरोप है?
निशिकांत दुबे ने हाल ही में आरोप लगाया था कि कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से पैसे लेकर अडानी ग्रुप के मामले में मोइत्रा ने संसद में सवाल किए हैं। उन्होंने कहा कि हीरानंदानी ने मोइत्रा के सांसद वाले लॉगिन का इस्तेमाल कर विभिन्न स्थानों से प्रश्न दर्ज किए। इसके बाद दर्शन हीरानंदानी का साइन किया हुआ एक एफिडेविट सामने आया। इसमें उन्होंने दावा किया कि हां, उन्होंने मोइत्रा को पैसे दिए थे. ये सब पीएम मोदी की छवि खराब करने के लिए किया गया था।

Share:

Next Post

जनसंख्या नियंत्रण पर दिये अपने बयान के लिए माफी मांग ली बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने

Wed Nov 8 , 2023
पटना । बिहार के मुख्यमंत्री (Bihar Chief Minister) नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने जनसंख्या नियंत्रण पर दिये अपने बयान के लिए (For His Statement on Population Control) माफी मांग ली (Apologized) । मुख्यमंत्री ने यहां बुधवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि अगर मेरे बयान से किसी को दुख पहुंचा है तो मैं […]