इंदौर न्यूज़ (Indore News)

जिला पंचायत के लिए परमार का नाम लगभग तय, जनपद में नहीं बन पा रही सहमति

  • सांवेर से जनपद अध्यक्ष रहे भगवान परमार की पत्नी श्यामूबाई के नाम पर मुहर लगना बाकी

इंदौर। इंदौर जिला पंचायत के लिए भाजपा की ओर से श्यामूबाई परमार का नाम लगभग तय हो गया है। वे सांवेर जनपद अध्यक्ष रहे भगवान परमार की पत्नी हैं। परमार को संगठन की ओर से भी लगभग हरी झंडी मिल गई है। उनके नाम पर 29 जुलाई को मुहर लगना बाकी है। दूसरी ओर इंदौर जनपद को लेकर भाजपा अपना अध्यक्ष बनाने का दावा कर रही है, लेकिन अब तक सदस्यों में सहमति नहीं बन पाई है।

हालांकि परमार के मुकाबले यहां से जिला पंचायत सदस्य सतीश मालवीय की पत्नी का नाम भी चल रहा है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि संगठन के नेताओं ने परमार के नाम पर सहमति बना ली है और अब केवल घोषणा होना बाकी है। परमार संगठन के भी नजदीकी रहे हैं और सांवेर से जनपद अध्यक्ष होने के कारण भी दावेदारों में सबसे आगे हैं। उनकी पत्नी श्यामूबाई यहां से जनपद का चुनाव जीती हैं।


अगर ऐसा होता है तो लगातार दूसरी महिला अध्यक्ष वे रहेंगी। इसके पहले कविता पाटीदार इंदौर जिला पंचायत अध्यक्ष रही हैं। इंदौर जनपद के लिए अभी भाजपा के ही दो लोगों में घमासान की स्थिति है। एक ओर रामस्वरूप गेहलोत हैं तो दूसरी ओर विश्वजीत कान्हा अध्यक्ष बनने के लिए लॉबिंग कर रहे हैं। हालांकि भाजपा के पास एक वोट जनपद में अध्यक्ष बनाने के लिए कम पड़ रहा है, लेकिन भाजपा का दावा है कि वह इंदौर जनपद में भी अपना अध्यक्ष बनाकर ही रहेगी।

Share:

Next Post

मद्दा की जमानत खारिज कराने में जुटी पुलिस

Mon Jul 25 , 2022
जमानत लेकर मूंछ पर ताव दे रहा है भूमाफिया मद्दा जज पर ही अविश्वास जताया तो मामला दूसरी कोर्ट में भेजा इन्दौर।  दो केसों में अग्रिम जमानतें (Anticipatory Bails) हांसिल कर मूछ पर ताव दे रहे कुख्यात भूमाफिया (Land Mafia) दीपक जैन (Deepak Jain) उर्फ दिलीप सिसौदिया उर्फ मद्दा की जमानतें जहां पुलिस खारिज कराने […]