मनोरंजन

Pathaan: शाहरूख की पठान ने अक्षय-सलमान की इन बड़ी फिल्मों को दी मात, चौथे दिन भी की ताबड़तोड़ कमाई

मुंबई (Mumbai) । शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) स्टारर फिल्म पठान (Pathaan) 25 जनवरी को रिलीज हुई थी। सलमान खान (Salman Khan) के कैमियो वाली इस फिल्म की कमाई ताबड़तोड़ जारी है और इसने कई बड़ी बॉलीवुड फिल्मों की लाइफटाइम कमाई को मात दे दी है।

कितना हुआ पठान का कलेक्शन
25 जनवरी को पठान ने रिलीज के साथ ही धमाका कर दिया था। इसके बाद पठान ने दूसरे दिन और भी जोरदार कमाई की। तीसरे दिन भले ही वर्किंग की वजह से पठान का कलेक्शन थोड़ा कम रहा, लेकिन फिर भी कमाई मोटी रही। इसके बाद चौथे दिन भी फिल्म को वीकेंड का फायदा मिला और फिल्म ने KoiMoi की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट्स के मुताबिक 50 करोड़ का कलेक्शन किया। फिल्म का कुल कलेक्शन करीब 210 करोड़ रुपये हो गया है। इसके साथ ही पठान का वर्ल्डवाइड कलेक्शन चार दिन में करीब 400 करोड़ हो गया है।


पहला दिन: 57 करोड़ रुपये
दूसरा दिन: 70.50 करोड़ रुपये
तीसरा दिन: 39.25 करोड़ रुपये
चौथा दिन: 50 करोड़ रुपये (अर्ली ट्रेंड)

किन फिल्मों की दी मात
शाहरुख खान की पठान जिस तेजी से कमाई कर रही है, उससे तो लग रहा है कि फिल्म काफी जल्दी ही सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में शुमार हो जाएगी। वहीं ट्रेड एनालिस्ट्स को उम्मीद है कि पठान सबसे अधिक कमाई वाली इंडियन फिल्म भी बन सकती है। वैसे इस बीच आपको बताते हैं कि सर्वाधिक कमाई वाली टॉप 5 फिल्में…। पठान का घरेलू कलेक्शन चार दिन में ही करीब 200 करोड़ रुपये हो गया है। पठान ने चार दिन में हैप्पी न्यू ईयर(203 करोड़ रुपये), 3 इडियट्स (202.95 करोड़ रुपये), एक था टाइगर (198.78 करोड़ रुपये), सूर्यवंशी (196 करोड़ रुपये), हाउसफुल 4 (194.60 करोड़ रुपये), 2.0 (189.55 करोड़ रुपये), बाजीराव मस्तानी (184.2 करोड़ रुपये), रेस 3 (166.40 करोड़ रुपये), दबंग 2 (155.50 करोड़ रुपये) जैसी बड़ी फिल्मों की लाइफटाइम कमाई को मात दे दी है।

डंकी और जवान में नजर आएंगे शाहरुख
शाहरुख की मोस्ट अवेटिड और कमबैक फिल्म पठान ने धमाका कर दिया है। पठान के बाद शाहरुख खान, फिल्म डंकी और जवान में नजर आएंगे। राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी में शाहरुख खान की जोड़ी तापसी पन्नू के साथ बनी है। फिल्म 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इन दोनों फिल्मों के अलावा शाहरुख, निर्देशक एटली के साथ भी फिल्म जवान में नजर आएंगे। शाहरुख खान की जवान, 2 जून 2023 को हिंदी के साथ ही तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी।

Share:

Next Post

अमेरिकी सीनियर जनरल का बड़ा दावा, कहा- अमेरिका और चीन के बीच हो सकता है भयंकर युद्ध

Sun Jan 29 , 2023
वॉशिंगटन (washington) । अमेरिका और चीन (US-China) के बीच पिछले कुछ सालों से संबंध तल्ख बने हुए हैं। दोनों देश ताइवान (Taiwan), साउथ चाइना सी समेत कई मुद्दों पर एक-दूसरे की विचारधारा के खिलाफ हैं। इस बीच, अमेरिकी एयरफोर्स के सीनियर जनरल ने दावा किया है कि साल 2025 में दोनों देशों के बीच भयंकर […]