इंदौर न्यूज़ (Indore News)

तोमर के वीडियो मामले में पटवारी का आरोप, जिसे मुख्यमंत्री बनना है उसने वायरल कराया वीडियो

  • मीडिया के सामने सनसनीखेज आरोप लगाए, अपनी सरकार बनने का दावा भी किया

इन्दौर। केंद्रीय मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर के पुत्र के कथित वीडियो के मामले में कल पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कई सनसनीखेज आरोप लगाए। उन्होंने सीधे-सीधे कहा कि तोमर मुख्यमंत्री की दौड़ में सबसे आगे हैं और उन्हें रोकने के लिए उनके एक बड़े प्रतिद्वंद्वी ने यह वीडियो वायरल किया है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार तो कांग्रेस की बनने जा रही है। कल भोपाल में मीडिया के सामने पटवारी ने ये सनसनीखेज आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 साल के मुख्यमंत्री पर भरोसा नहीं किया और कहा कि केंद्र के चेहरे पर चुनाव लड़ेंगे। यानी मुख्यमंत्री पर मोदी को विश्वास नहीं है।


उन्होंने देवेंद्रप्रतापसिंह तोमर के कथित वीडियो के मामले में कहा कि एक दूसरे दावेदार ने चुनाव के वक्त ही ये वीडियो क्यों जारी किया, इसके पहले जारी क्यों नहीं किया? इसके पीछे साफ मंशा थी कि उन्हें मुख्यमंत्री पद से रोकना है। पटवारी ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि वे मंदिर-मंदिर जा रहे हैं कि मेरी सरकार फिर से बचा दो। उन्होंने पटवारी की हत्या मामले में भी सवाल उठाया। उन्होंने कर्जा लेकर प्रदेश को बर्बाद करने का ठीकरा भी भाजपा सरकार के माथे फोड़ा। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के पास बहुमत आ रहा है और हम सरकार बनाने जा रहे हैं।

Share:

Next Post

महू-इंदौर-रतलाम रूट पर अगले कुछ महीनों में चल सकती है पहली मेमू ट्रेन

Mon Nov 27 , 2023
फिलहाल खस्ताहाल डेमू ट्रेन से परेशान हैं यात्री इंदौर। लंबे इंतजार के बाद महू-इंदौर-रतलाम रूट पर अगले कुछ महीनों में पहली मेमू ट्रेन का संचालन शुरू होने की संभावना है। ऐसा हुआ तो इस रूट पर नियमित चलने वाले यात्रियों के लिए यह नई सुविधा होगी। गेज कन्वर्जन के बाद से इस महू-इंदौर-रतलाम रूट पर […]