इंदौर न्यूज़ (Indore News)

दो सत्रों में 700 कर्मचारी सीखेंगे मतगणना करना

आज से प्रशिक्षण शुरू पोस्टल बैलेट की गिनती भी करना सिखाएंगे, निर्देश और अधिनियम भी बताएंगे

इंदौर। 17 नवंबर को हुए मतदान की प्रक्रिया के बाद स्ट्रांग रूम में जमा ईवीएम 3 दिसंबर को चुनाव में खड़े प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला सुनाएंगी, जिसके लिए कर्मचारियों की ड्यूटी तय कर दी गई है। आज से दो सत्रों में प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। 700 से अधिक कर्मचारी मतगणना करना सीखेंगे। प्रशासन निर्देश और अधिनियम की जानकारी भी देगा।


विधानसभा चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो चुका है। 3 दिसंबर को मतगणना के बाद हार-जीत का फैसला होगा, जिसके लिए नेहरू स्टेडियम में भी प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। हर विधानसभा के लिए अलग-अलग टेबलें लगाई जा रही हैं। वहीं जल्द से जल्द परिणाम घोषित करने के लिए भी जिला प्रशासन चाक-चौबंद व्यवस्था कर रहा है। कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपने के साथ-साथ अब मतगणना करने की प्रक्रिया भी आज से होलकर कालेज में सिखाई जाएगी। दो सत्रों में 700 कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। आज से दो दिन दो चरणों में कर्मचारी प्रशिक्षित होंगे। पहला प्रशिक्षण सत्र 11 बजे से लेकर 1 बजे तक आयोजित होगा, वहीं दूसरा सत्र दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जाना है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मतगणना सुपरवाइजर, सहायक, माइक्रोऑब्जर्वर को जहां मतगणना की ट्रेनिंग दी जाएगी, वहीं कर्मचारियों को किस तरह से मशीनें बूथवार टेबलों पर प्रदान करना हैं, यह भी सिखाया जाएगा। विभागीय अधिकारियों के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए दिशानिर्देश, नियम और अधिनियम की जानकारी भी अधिकारियों-कर्मचारियों को दी जाएगी।

15 मिनट में एक राउंड की गिनती
143 टेबलों के माध्यम से मतगणना किए जाने की व्यवस्था की जा रही है। मास्टर ट्रेनर आरके पांडे के अनुसार हर विधानसभा में बूथ के हिसाब से ही ईवीएम लगाई जाएंगी। इन मशीनों के आधार पर ही मतगणना की जाना है। 15 मिनट में एक राउंड की गिनती पूरी हो सके, इसके लिए ट्रेनिंग में विशेष तकनीक सिखाई जाएगी। ज्ञात हो कि इंदौर तीन में सबसे कम बूथ 193 हैं। यहां केवल 14 राउंड में मतगणना पूरी होगी। इस विधानसभा में 71.24 प्रतिशत मतदान हुआ है और संभावना लगाई जा रही है कि विधानसभा तीन के ही परिणाम सबसे पहले सामने आ सकते हैं। वहीं सबसे ज्यादा बूथ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 में 341 हैं। यहां पर 67.37 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस लिहाज से इस विधानसभा में 26 राउंड में मतगणना पूरी होने की संभावना है और पांच नं. क्षेत्र का परिणाम सबसे आखिरी में आने की संभावना है।

आठ बजे डाक मतपत्र गिने जाएंगे
विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार आठ बजे से डाक मतपत्रों की गिनती शुरू की जाएगी। लगभग 15 हजार से अधिक डाक मतपत्र एक घंटे के अंदर गिने जाएंगे। वहीं 4447 दिव्यांगों और बुजुर्गों के मतपत्र की गिनती भी इसी समय की जाएगी। संभवत: 9 बजे से मशीनों के मतों की गिनती शुरू हो सकेगी। कर्मचारियों को डाक मतपत्र की गिनती के साथ-साथ मशीनों की गिनती करने की तकनीकी जानकारी और मशीनों को आपरेट करना भी सिखाया जाएगा।

Share:

Next Post

तोमर के वीडियो मामले में पटवारी का आरोप, जिसे मुख्यमंत्री बनना है उसने वायरल कराया वीडियो

Mon Nov 27 , 2023
मीडिया के सामने सनसनीखेज आरोप लगाए, अपनी सरकार बनने का दावा भी किया इन्दौर। केंद्रीय मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर के पुत्र के कथित वीडियो के मामले में कल पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कई सनसनीखेज आरोप लगाए। उन्होंने सीधे-सीधे कहा कि तोमर मुख्यमंत्री की दौड़ में सबसे आगे हैं और उन्हें रोकने के लिए उनके एक […]