बड़ी खबर

धरना देकर श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे को जाम कर दिया पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने


अनंतनाग । पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (PDP President Mehbooba Mufti) ने धरना देकर (By Protesting) श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे (Srinagar-Jammu National Highway) को जाम कर दिया (Blocked) ।


जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आरोप लगाया कि वोटिंग प्रक्रिया में भागीदारी को रोकने के लिए उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है। अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट से पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की उम्मीदवार महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को बिजबेहरा इलाके में श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे को जाम कर दिया और हाईवे पर ही धरने पर बैठ गईं।

महबूबा मुफ्ती ने दावा किया कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं और कुछ मतदान एजेंटों को वोटिंग प्रक्रिया में हिस्सा लेने से रोकने के लिए गिरफ्तार किया गया है। कुछ अधिकारी महबूबा मुफ्ती को धरना खत्म करने के लिए मनाने आए। तो उन्होंने उनसे पूछा, “मेरी पार्टी के कार्यकर्ताओं और मतदान एजेंटों को क्यों गिरफ्तार किया गया? क्या वोटिंग प्रक्रिया में भागीदारी ही सरकार का लक्ष्य है?”

उन्होंने कहा, “मैं सुबह से कोई कॉल नहीं कर पाई हूं। अनंतनाग लोकसभा क्षेत्र में वोटिंग के दिन सर्विस को अचानक निलंबन करने का कोई स्पष्टीकरण नहीं है।” महबूबा मुफ्ती ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को पक्षपातपूर्ण होने से बचाने के लिए तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।

Share:

Next Post

MP के पूर्व विधायक किशोर समरीते को HC से झटका, कोर्ट ने सजा को रखा बरकरार

Sat May 25 , 2024
बालाघाट: मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले (Balaghat district of Madhya Pradesh) की लांजी सीट से पूर्व विधायक किशोर समरीते (Former MLA Kishore Samrite) को हाईकोर्ट से झटका लगा है. हाईकोर्ट ने किशोर समरीते और अन्य के खिलाफ एसडीएम से मारपीट और सरकारी वाहन में आग SDM assaulted and government vehicle set on fire() लगाने के […]