बड़ी खबर

Pegasus: दलाई लामा के सलाहकार और एनएससीएन नेता भी हो सकते हैं शिकार

नई दिल्ली। पेगासस जासूसी मामले (Pegasus spy case) की रिपोर्ट में कुछ और नाम सामने आए हैं। इसमें तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा (Tibetan spiritual leader Dalai Lama) के सलाहकारों और नगालिम राष्ट्रीय समाजवादी परिषद (Nagalim National Socialist Council) (एनएससीएन) के कई नेताओं के नाम शामिल हैं। इसके अलावा दुबई की राजकुमारी शेख लतीफा (Dubai Princess Sheikh Latifa) के कई करीबियों की जासूसी की भी संभावना जताई गई है।

गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक एनएसओ समूह के निशाने पर भारत में निर्वासित सरकारों के अध्यक्ष, एक दूसरे आध्यात्मिक बौद्धिक नेता के स्टाफ लोबसांग सांगे और ग्यालवांग करमापा का भी नाम आया है।


दलाई लामा के सलाहकारों में तेम्पा सेरिंग भी हैं। वे लंबे समय तक दिल्ली में दलाई लामा के दूत के तौर पर रहे हैं। इनके अलावा तेनजिन ताख्ला, चिमेय रिग्जेन और सेमढोंग रिनपोचे का भी नाम है।

एक अन्य रिपोर्ट में एनएससीएन नेता आईसेक म्युवाह, एटेम वाशुम, अपम म्युवाह, एंथोनी शिमरे और फुनथिंग शिमरांग का भी नाम था। वहीं नगा राष्ट्रीय राजनीतिक समूहों (एनएनपीजी) के संयोजक एन किटोवी झिमोमी का भी नाम है। झिमोमी के साथ मोदी सरकार 2017 के अंत में संभावित नागा मुद्दे का समाधान तलाशने के लिए बातचीत कर रही है।

Share:

Next Post

Andhra Pradesh: कोरोना के डर से 15 महीने से बंद परिवार को पुलिस ने बचाया

Fri Jul 23 , 2021
ईस्ट गोदावरी। भारत समेत वैश्विक स्तर पर कोरोना का डर (corona fear) इस तरह हावी है कि आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में एक पड़ोसी की कोविड-19 से मौत के बाद एक परिवार के तीन लोगों (three people in a family) ने तकरीबन 15 महीने के लिए खुद को एक छोटे तंबूनुमा घर में बंद कर […]