इंदौर न्यूज़ (Indore News)

देर रात तक पितृपर्वत पर भजनों के साथ लोग आते रहे दर्शन करने

  • 51 क्विंटल मिठाई बंगले में सजे पितरेश्वर हनुमान

इंदौर (Indore)। पितरेश्वर हनुमान मंदिर (Pitreshwar Hanuman Temple) की तीसरी वर्षगांठ पर कल दोपहर से लेकर देर रात तक भक्त दर्शनों के लिए आते रहे। शहर में पहली बार बनाए गए मिठाई महल को देखकर लोग आश्चर्यचकित भी हुए। रात को हुई महाआरती में भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, विधायक रमेंश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय, पितरेश्वर धाम न्यास के महेश दलोदरा सहित हजारों की संख्या में भक्तों ने भाग लिया। पिछले 3 दिनों से मिठाई महल को सजाने की तैयारी चल रही थी। 51 क्विंटल मिठाई से सजे बंगले में हनुमानजी की मूर्ति के अद्भूत दर्शन हुए, जिसके लिए शहर के लोग उमड़ पड़े।इस दौरान फाग उत्सव का आयोजन भी किया गया और आतिशबाजी भी की गई।


Share:

Next Post

बायपास पर सुबह सुबह वारदात, साइड देने की बात पर विवाद, ट्रक के सामने अड़ाई कार क्लीनर को उतारा मौत के घाट

Wed Mar 1 , 2023
इन्दौर (Indore)। आज सुबह बायपास (Bypass) पर स्कार्पियों सवार साइड देने और कट मारने को लेकर इतना आग बबूला हो गए कि उन्होंने यूपी के ट्रक के क्लीनर को मौत के घाट उतार दिया, जबकि ड्राइवर पर जानलेवा हमला किया। उसका गंभीर अवस्था में इलाज जारी है। घटना के बाद हमलावर भाग गए। तेजाजी नगर […]