इंदौर न्यूज़ (Indore News)

ससुराल की जमीन में हिस्सा मांग रहा था, इसलिए साले ने डलवाया छापा

  • बैंकों को पत्र लिखकर आधा दर्जन खातों की जानकारी मांगी, लॉकर भी खोलेंगे

इंदौर। लोकायुक्त पुलिस ने कल नर्मदा-झाबुआ ग्रामीण बैंक के मैनेजर राजाराम शिंदे के ठिकानों पर छापा मारकर उसकी दो करोड़ से अधिक की संपत्ति का खुलासा किया था। बताते हैं कि उसके यहां छापा पड़वाने वाला उसका साला ही है। ससुराल की प्रॉपर्टी में पत्नी के नाम पर हिस्सा मांगने के कारण उसका साले से विवाद चल रहा था।


कल लोकायुक्त पुलिस की टीम ने शिंदे के मनावर, कुक्षी और इंदौर स्थित ठिकानों पर छापे मारे थे। पुलिस ने उसकी दो करोड़ से अधिक की संपत्ति का खुलासा किया है। उसके पास तीन मकान, कृषि भूमि, प्लॉट, एफडी, जेवरात सहित कई गाडिय़ां मिली हैं। उसके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया गया है। जांच में पुलिस को उसके परिवार के आधा दर्जन बैंक खातों की भी जानकारी मिली है। अब बैंक को पत्र लिखकर खातों की जानकारी मांगी गई है।

इसके अलावा उसका बैंक आफ बड़ौदा में एक लॉकर भी मिला है। पुलिस ने कल ही लॉकर खोलने के लिए बैंक से संपर्क कर लिया था। लॉकर में क्या मिला है अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है। बताते हैं कि आज बैंक खुलने के बाद पुलिस लॉकर में मिले माल की विधिवत जब्ती करेगी। इसके अलावा उसकी कृषि भूमि की भी जानकारी रजिस्ट्रार के माध्यम से पता लगाई जा रही है।

Share:

Next Post

मई से इंदौर में शोरूम पर मिल जाएगा वाहन का नंबर

Thu Mar 31 , 2022
15 अप्रैल से प्रदेश के पांच जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू होगा केंद्र के ‘वाहन’ पोर्टल पर काम मई तक इंदौर में भी शुरू की जाएगी व्यवस्था, वाहन की जानकारी दर्ज करते ही डीलर को ही मिल जाएगा नंबर, नंबर प्लेट लगाकर तुरंत डिलिवर कर सकेंगे वाहन इंदौर।  शहर में मई माह […]