img-fluid

दूल्हे की लचकती चाल पर हंसे लोग, भड़की दुल्हन; बिना शादी के लौटाई बारात

May 19, 2025

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल में एक दुल्हन ने बारात वापस लौटा दी. क्योंकि दूल्हा अपनी शादी में भी शराब पीकर बारात लेकर आया था. ऐसे में दूल्हे को नशे में देखकर लड़की पक्ष के लोग भड़क गए. दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. दुल्हन ने कहा कि जो शख्स अपनी शादी तक के दिन होश में नहीं है. वह आगे क्या करेगा. ऐसा लड़का किसी काम का नहीं है. मैं ऐसे लड़के से शादी नहीं कर सकती.

दुल्हन ने शादी से इनकार तो किया ही, साथ ही दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे पक्ष से 7 लाख रुपए की भी मांग की. दुल्हन पक्ष के लोगों ने कहा कि उन्होंने शादी में 7 लाख रुपए खर्च किए हैं, जो दूल्हे पक्ष को देने होंगे. शुरुआत में लड़के वालों ने पैसे देने से मना कर दिया. लेकिन फिर मामला थाने तक पहुंच गया. इसके बाद लड़के वाले लड़की वालों को पैसे देने के लिए राजी हो गए.

हालांकि लड़के ने अपनी सफाई में कहा कि उसकी इसमें गलती नहीं है. उसके दोस्तों ने कोल्ड ड्रिंक में शराब मिलाकर धोखे से उसे पिला दी थी. जब उसे नशा हुआ तो उसे जानकारी हुई. इस मामले में पंचायत हुई. बड़े-बुजुर्गों और रिश्तेदारों ने लड़की को समझाया. लेकिन दुल्हन ने शादी करने से साफतौर पर मना कर दिया. इसके बाद दूल्हे पक्ष को पैसे देने पड़े और बारात भी वापस ले जानी पड़ी.


ये मामला संभल के बहजाई के कुल्हेटा से सामने आया है, जहां शनिवार, 17 मई को खेसारी लाल की 19 वर्षीय बेटी शशि की रात 9 बजे बारात आई. उसकी बारात अमरोहा के आदमपुर के टिगरिया नागिर शाह से आई थी. अमित की बारात चढ़ी, दूल्हे के दोस्त और रिश्तेदार सब बैंड-बाजे पर खूब नाचे. लेकिन जब एंट्री हुई तो दूल्हा लड़खड़ाने लगा. जब दूल्हा अंदर आया तो दुल्हन ने उसे देखकर अंदाजा लगा लिया कि उसने शराब पी हुई है. क्योंकि अमित नशे की हालत में था.

ऐसे में दुल्हन शशि ने भरे मंडप में दूल्हे अमित से शादी करने से इनकार कर दिया. लड़के वालों ने दुल्हन को मनाने की लाख कोशिश की. लेकिन दुल्हन ने सोच लिया था कि वह अब अमित से शादी नहीं करेगी. इसके बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे, जहां दुल्हन पक्ष ने शादी में खर्च हुए पैसे देने की मांग रखी. दूल्हे पक्ष को दुल्हन पक्ष को पैसे देने पड़े और बारात वापस ले जानी पड़ी. पुलिस ने बताया कि दोनों पक्ष थाने आए, लेकिन किसी की ओर से केस दर्ज नहीं कराया गया है. शशि के पिता ने बेटी की फैसले को सही बताया. वहीं दुल्हन की बहन ने बताया कि पूरी बारात ने शराब पी हुई थी.

Share:

  • अब क्या करेंगी BYD और Mahindra, आ रही Tata की ये नई इलेक्ट्रिक कार

    Mon May 19 , 2025
    डेस्क: एक टाइम था जब हर सेगमेंट की इलेक्ट्रिक कार के मार्केट में टाटा की बादशाहत थी. इसके बाद MG Motors की Windsor EV से लेकर Mahindra की BE 6 और चीन की BYD की इलेक्ट्रिक कार से टाटा को टक्कर मिलने लगी. अब टाटा मोटर्स 3 जून को अपनी एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved